धूम मचाने आ रहे iQOO Z10 Turbo सीरीज के फोन, इसी महीने लॉन्च, मिल सकती है 7600mAh की बैटरी iqoo z10 turbo series smartphones all set to launch on 28th april, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo z10 turbo series smartphones all set to launch on 28th april

धूम मचाने आ रहे iQOO Z10 Turbo सीरीज के फोन, इसी महीने लॉन्च, मिल सकती है 7600mAh की बैटरी

iQOO Z10 Turbo सीरीज के फोन्स का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने इस सीरीज के फोन्स की लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है। आइकू Z10 सीरीज के फोन 28 अप्रैल को लॉन्च होंगे।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
धूम मचाने आ रहे iQOO Z10 Turbo सीरीज के फोन, इसी महीने लॉन्च, मिल सकती है 7600mAh की बैटरी

iQOO Z10 Turbo सीरीज के फोन्स का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी ने इस सीरीज के फोन्स की लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है। आइकू Z10 सीरीज के फोन 28 अप्रैल को लॉन्च होंगे। कंपनी इस सीरीज को सबसे पहले चीन में लॉन्च करने वाली है। नई सीरीज में दो स्मार्टफोन- Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro शामिल है। कंपनी के नए फोन पावरफुल प्रोसेसर और दमदार बैटरी के साथ आ सकते हैं। इन डिवाइसेज की सीधी टक्कर रेडमी टर्बो 4 सीरीज से होगी।

चार कलर ऑप्शन में आएगा फोन

Z10 टर्बो के बारे में कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर के साथ आने वाले कुछ सबसे पहले डिवाइसेज में शामिल है। यह प्रोसेसर परफॉर्मेंस में स्नैपड्रैगन 8 जेन और डाइमेंसिटी 9300+ चिपसेट से बेहतर होगा। Z10 प्रो की बात करें, तो यह फोन डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट पर काम करेगा। Z10 टर्बो सीरीज के फोन्स का लुक Z9 टर्बो लाइनअप का रिफाइन्ड वर्जन होगा। कंपने ने कन्फर्म कर दिया है कि Z10 टर्बो सीरीज के फोन स्टारी ब्लैक, डेजर्ट, बर्न ऑरेंज और क्लाउड वाइड कलर ऑप्शन में आएंगे। चीन में इस सीरीज के फोन की कीमत 2000 युआन से 2500 युआन (23 हजार रुपये से करीब 29 हजार रुपये) के बीच होगी।

Photo: Gizmochina

इन फीचर्स के साथ आ सकते हैं Z10 टर्बो और Z10 टर्बो प्रो

फीचर्स की बात करें, तो रिपोर्ट्स के अनुसार Z10 टर्बो में कंपनी 6.78 इंच का 1.5K रेजॉलूशन वाला OLED LTPS फ्लैट डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। डिस्प्ले में कंपनी इंटीग्रेटेड ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है। प्रोसेसर के तौर पर Z10 टर्बो में डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 7600mAh की हो सकती है। यह 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

ये भी पढ़ें:वीवो लाया नए पैड, 13 इंच तक के डिस्प्ले के साथ मिलेगी 12050mAh तक की बैटरी

फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा इस फोन में कंपनी एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दे सकती है। Z10 सीरीज के प्रो वेरिएंट की बात करें, तो इसमें आपको प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 देखने को मिलेगा। इसकी बैटरी 7000mAh की हो सकती है। यह फोन 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस मिल सकता है। Z10 की जहां तक बात है, तो यह फोन चीन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर के साथ इस साल के सेकेंड हाफ में लॉन्च हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।