पड़ोसी देश में आई 10G ब्रॉडबैंड स्पीड, तेज इंटरनेट स्पीड बनाएगी रिकॉर्ड china launches 10g broadband speed as internet innovation here are the details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़china launches 10g broadband speed as internet innovation here are the details

पड़ोसी देश में आई 10G ब्रॉडबैंड स्पीड, तेज इंटरनेट स्पीड बनाएगी रिकॉर्ड

चीन के चुनिंदा क्षेत्रों में 10G ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा की शुरुआत की है। नई टेक्नोलॉजी की मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 9834 Mbps तक रिकॉर्ड की गई है। बाद में इसका फायदा अन्य क्षेत्रों में भी मिलेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
पड़ोसी देश में आई 10G ब्रॉडबैंड स्पीड, तेज इंटरनेट स्पीड बनाएगी रिकॉर्ड

पड़ोसी देश चीन ने हाई-स्पीड इंटरनेट की दुनिया में हलचल मचा दी है। Huawei और China Unicom ने मिलकर पहली बार 10G ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा की शुरुआत कर दी है, जिसकी मैक्सिमम डाउनलोड स्पीड 9834 Mbps तक रिकॉर्ड की गई है। यह सर्विस फिलहाल हेबेई के सुनान काउंटी में शुरू की गई है और इसे ग्लोबल लेवल पर सबसे तेज ब्रॉडबैंड नेटवर्क्स में से एक माना जा रहा है।

लॉन्च इवेंट में यह जानकारी दी गई कि इस नेटवर्क की अपलोड स्पीड भी 1008 Mbps तक जाती है, और नेटवर्क की लेटेंसी को महज 3 मिलीसेकंड के आसपास रखा गया है, जिससे रियल-टाइम कम्युनिकेशन और हैवी डाटा ट्रांसफर वाले टास्क में सुधार होगा।

ये भी पढ़ें:फ्री में Netflix चाहिए तो ये प्लान हैं सबसे सस्ते; Jio, Airtel और Vi लिस्ट

50G PON टेक्नोलॉजी से हुआ संभव

नई ब्रॉडबैंड सर्विस 50G PON (पासिव ऑप्टिकल नेटवर्क) टेक पर बेस्ड है, जो फाइबर ऑप्टिक की मदद से बेहतरीन इंटरनेट स्पीड ऑफर करती है। शुरुआत में इस सर्विस को हेबेई के मुख्य इलाकों- जैसे स्टेडियम, शिक्षण संस्थान, अस्पताल, सरकारी भवन, पर्यटन स्थलों और रिहायशी इलाकों में लागू किया गया है। कंपनी की कोशिश है कि इस नेटवर्क का विस्तार बाकी शहरों तक भी किया जाए।

Huawei और China Unicom ने इस नई सर्विस को ‘फ्यूचर रेडी’ इंफ्रास्ट्रक्चर बताया है। यह खासतौर पर उन क्षेत्रों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है जहां IoT डिवाइसेज़, स्मार्ट होम टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड एप्लिकेशन्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, अभी यह रोलआउट एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सीमित क्षेत्रों में ही किया गया है, और इसे मास टेस्टिंग और ट्रायल फेज का हिस्सा माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:पूरे 90 दिनों तक फ्री OTT केवल 100 रुपये में; Jio, Airtel और Vi तीनों के प्लान

आम यूजर्स के लिए बदलेगा गेम?

फिलहाल तो इस तरह की अल्ट्रा-हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस केवल एंटरप्राइज या सरकारी जरूरतों तक सीमित है, लेकिन अगर भविष्य में इसे आम जनता के लिए भी खोला गया, तो इंटरनेट स्पेस पूरी तरह बदल सकता है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस स्पीड की कनेक्टिविटी से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स, रिमोट मेडिकल सर्जरी, ड्रोन कम्युनिकेशन और ऑटोमेटेड ट्रैफिक सिस्टम्स जैसी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी में बड़ा बदलाव आएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।