पूरे 90 दिनों तक फ्री OTT केवल 100 रुपये में; Jio, Airtel और Vi तीनों के प्लान Free OTT in just 100 rupees by Jio Airtel and Vi here are the plans, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Free OTT in just 100 rupees by Jio Airtel and Vi here are the plans

पूरे 90 दिनों तक फ्री OTT केवल 100 रुपये में; Jio, Airtel और Vi तीनों के प्लान

Jio, Airtel और Vi सभी की ओर से ढेरों OTT रीचार्ज प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं। हम ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 100 रुपये या इसके करीब है। ये प्लान JioHotstar का ऐक्सेस दे रहे हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 April 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
पूरे 90 दिनों तक फ्री OTT केवल 100 रुपये में; Jio, Airtel और Vi तीनों के प्लान

ज्यादाकर यूजर्स को लगता है कि फ्री में OTT सब्सक्रिप्शन चाहिए तो महंगे रीचार्ज प्लान्स का चुनाव करना होगा। हालांकि, कई ऐसे प्लान्स हैं जो अफॉर्डेबल प्राइस के बावजूद सब्सक्राइबर्स को OTT कंटेंट देखने का विकल्प देते हैं। Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) सभी की ओर से 100 रुपये कीमत वाले प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ OTT का मजा मिलता है।

सभी कंपनियों की ओर से ऑफर किए जा रहे ये सस्ते OTT प्लान्स JioHotstar का फायदा दे रहे हैं। साथ ही ये सभी डाटा-ओनली प्लान्स हैं। ऐसे में यूजर्स को OTT के साथ अतिरिक्त डाटा मिलता है। हालांकि, ये प्लान्स कोई भी कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं ऑफर करते। आइए 100 रुपये के करीब कीमत वाले Jio, Airtel और Vi प्लान्स की तुलना करते हैं।

ये भी पढ़ें:वाह! Jio के इन 12 रीचार्ज प्लान के साथ OTT एकदम FREE, लिस्ट में Netflix भी

Jio का 100 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो यूजर्स के लिए 100 रुपये वाला प्लान 5GB एक्ट्रा डाटा लेकर आता है। साथ ही उन्हें 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है। इसके बाद TV और Mobile डिवाइसेज दोनों में कंटेंट स्ट्रीम किया जा सकता है।

Airtel का 100 रुपये वाला प्लान

भारती एयरटेल के 100 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने पर यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 5GB एक्सट्रा डाटा दिया जाता है। इसके अलावा 30 दिनों के लिए ही JioHotstar Mobile सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। मोबाइल प्लान के साथ यूजर्स केवल मोबाइल डिवाइसेज (मोबाइल और टीवी) पर ही OTT कंटेंट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सीधे 2026 में करना होगा अगला रीचार्ज, Jio और Airtel यूजर्स के पास ये मौका

Vi का 101 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर्स को ऐसा ही फायदा 101 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में दिया जा रहा है। यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 5GB एक्सट्रा डाटा देता है। इससे रीचार्ज करने पर तीन महीने के लिए JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।