अगर आप वनप्लस का नया फोन खरीदना चाहते हैं तो OnePlus 13R आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है। अभी यह फोन लॉन्च प्राइस से 6000 रुपए से ज्यादा के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है। इस फोन में Qualcomm का पावरफुल प्रोसेसर, 6000mAh की बड़ी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग जैसी खूबियां हैं।
OnePlus 13R फोन के बेस 12GB रैम + 256 स्टोरेज मॉडल को 42,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन अभी यह फोन 6424 रुपये की छूट के बाद 36,580 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। जानिए कहां से खरीदने पर मिलेगा इतना बड़ा डिस्काउंट:
OnePlus 13R फोन को swiggy इन्स्टामार्ट से खरीदने पर आपको 6424 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा। यह फोन 4,500 रुपये की सीधी छूट और 1924 रुपये के बैंक डिस्काउंट के बाद 36,580 रुपये में बेचा जा रहा है। यह बैंक डिस्काउंट आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से मिलेगा।
OnePlus 13R 5G में 6.78 इंच का 1.5K LTPO4 AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है, जिसे 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।
OnePlus 13R 5G फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का मेन सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। यह 4K 60fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।