india middle east europe corridor will be 21st century silk route भारत से यूरोप के गलियारे में सऊदी अरब अहम पड़ाव, बनाएंगे 21वीं सदी का सिल्क रूट: PM मोदी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़india middle east europe corridor will be 21st century silk route

भारत से यूरोप के गलियारे में सऊदी अरब अहम पड़ाव, बनाएंगे 21वीं सदी का सिल्क रूट: PM मोदी

  • भारत सरकार का कहना है कि इससे माल परिवहन की लागत में 30 फीसदी तक की कमी आएगी। इसके अलावा रणनीतिक तौर पर भी इससे लाभ होगा। अब इसे आगे बढ़ाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच बात होगी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, रियादTue, 22 April 2025 11:04 AM
share Share
Follow Us on
भारत से यूरोप के गलियारे में सऊदी अरब अहम पड़ाव, बनाएंगे 21वीं सदी का सिल्क रूट: PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हो गए हैं। क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान समेत वह कई नेताओं से मुलाकात करेंगे और हज कोटा समेत 6 अहम मसलों पर करार भी होने की संभावना है। पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौरे में सबसे ज्यादा नजर भारत से यूरोप तक प्रस्तावित कॉरिडोर को लेकर भी होगी। सितंबर 2023 में भारत में आयोजित जी-20 देशों की मीटिंग के इतर इस पर सहमति बनी थी। इस तहत भारत से होते हुए सऊदी अरब समेत मध्य पूर्व के देशों के रास्ते यूरोप तक कॉरिडोर बनना है। भारत सरकार का कहना है कि इससे माल परिवहन की लागत में 30 फीसदी तक की कमी आएगी। इसके अलावा रणनीतिक तौर पर भी इससे लाभ होगा। अब इसे आगे बढ़ाने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच बात होगी।

दौरे से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के अखबार अरब न्यूज से भी बात की है। अरब न्यूज से बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि IMEEC यानी इंडिया मिडल ईस्ट यूरोप कॉरिडोर आने वाली कई सदियों तक हमारे बीच कनेक्टिविटी का माध्यम होगा। पीएम मोदी ने कहा कि इससे ही हमारा भविष्य तय होने वाला है। उन्होंने कहा कि भारत से यूरोप तक इस कॉरिडोर से समृद्धि, कारोबार और कनेक्टिविटी के रास्ते खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे हमारे बीच सप्लाई चेन मजबूत होगी और दूसरे देशों पर निर्भरता काफी हद तक खत्म हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे बड़े पैमाने पर नौकरियों के अवसर पैदा होंगे। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा और एशिया से यूरोप तक एकता स्थापित होगी।

ये भी पढ़ें:सऊदी अरब के साथ 6 अहम समझौते, हज कोटा पर भी बात; ये हैं पीएम की यात्रा के अजेंडे
ये भी पढ़ें:सऊदी अरब से आ रहे विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, जारी हुआ अलर्ट
ये भी पढ़ें:भारत को कम, पाक को ज्यादा; हज कोटे के लेकर सऊदी अरब ने क्यों लिया ऐसा फैसला?

दरअसल इस कॉरिडोर की यदि भारत से शुरुआत हो रही है तो सऊदी अरब भी इसका अहम पड़ाव है। पीएम मोदी ने कहा कि हम अपने सऊदी साझीदारों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं। हमारी कोशिश होगी कि बहुआयामी स्तर पर कनेक्टिविटी स्थापित की जाए। उन्होंने कहा कि इससे लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी होगी। इसके अलावा डेटा और इलेक्ट्रिक ग्रिड की भी कनेक्टिविटी होनी है। पीएम मोदी ने कहा कि हम क्लीन और ग्रीन हाइड्रोजन के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि इस कॉरिडोर से मानवता का भला होगा। पीएम मोदी ने इसकी तुलना सिल्क रूट से की। पीएम मोदी ने कहा कि यह कॉरिडोर 21वीं सदी का सिल्क रूट होगा और कई पीढ़ियों को इससे फायदा मिलने वाला है।