सऊदी अरब से आ रहे विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, जारी हुआ अलर्ट
- विमान की इमरजेंसी लैडिंग से पहले के लिए एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया था। इ इस अलर्ट पर दमकल, एम्बुलेंस, सुरक्षाकर्मी आदि पहुंचे थे।

सऊदी अरब से आ रहे विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। बताया जा रहा है कि इस विमान के टायर में खराबी आ गई थी जिसके बाद इसकी इमरेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान की इमरजेंसी लैडिंग से पहले के लिए एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया था। इ इस अलर्ट पर दमकल, एम्बुलेंस, सुरक्षाकर्मी आदि पहुंचे थे।
इसके बाद विमान को सकुशल रनवे पर उतार लिया गया है। सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। यह विमान सऊदी एयरलाइंस काहै। विमान में आई खराबी की एक्सपर्ट्स जांच कर रहे हैं। दिल्ली फायर सर्विस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें आज शाम 5 बजकर15 मिनट दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बारे में सूचित करते हुए कॉल मिली थी।
बता दें, दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर ऐसे समय में सामने आई है जब एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर अपग्रेडेशन काम के चलते कई फ्लाइटें लेट हो रही हैं।