सऊदी अरब के साथ 6 अहम समझौते, हज कोटा पर भी बात; ये हैं पीएम मोदी की यात्रा के अजेंडे
- प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी तीसरी बार सऊदी अरब की यात्रा पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच 6 अहम समझौते हो सकते हैं। इसके अलावा पीएम मोदी हज कोटे को लेकर भी बात करेंगे।

प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी तीसरी बार सऊदी अरब की यात्रा पर पहुंच रहे हैं। मंगलवार को भारत और सऊदी अरब के बीच कम से कम छह समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इसके अलावा कुछ और समझौतों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार देर रात बातचीत जारी रहेगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मोदी शाम को सऊदी अरब के ‘क्राउन प्रिंस’ एवं प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद के साथ अपनी बैठक के दौरान भारतीय हज यात्रियों के लिए कोटा सहित हज से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
इन समझौतों में दोनों पक्षों द्वारा अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान और वैज्ञानिक अनुसंधान, संस्कृति और उन्नत प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। एक अधिकारी ने को बताया, ‘रियाद में सोमवार देर रात तक बैठकें जारी रहीं, जिसमें 12 से अधिक सहमति पत्रों पर चर्चा हुई। इनमें से कुछ पर आधिकारिक स्तर पर हस्ताक्षर किए जाने हैं।’
सूत्रों ने बताया कि मोदी के आगमन से 24 घंटे पहले अतिरिक्त व्यापार, निवेश और रक्षा समझौतों को अंतिम रूप देने के प्रयास जारी थे। मोदी सऊदी अरब के ‘क्राउन प्रिंस’ मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर मंगलवार दोपहर को सऊदी पहुंचेंगे, जो 40 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली जेद्दा यात्रा होगी।
सऊदी अरब में भारतीय राजदूत सुहेल एजाज खान ने प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले ‘भारत और सऊदी अरब के बीच संपर्क के मामले में जेद्दा एक बहुत ही महत्वपूर्ण शहर है क्योंकि सदियों से जेद्दा दोनों देशों के बीच व्यापार के लिए बंदरगाह रहा है और यह मक्का का प्रवेश द्वार भी है। इसलिए जो कोई भी उमराह और हज के लिए आता है, वह जेद्दा में उतरता है और फिर मक्का जाता है।’
राजदूत ने कहा, ‘हज एक बहुत ही महत्वपूर्ण धार्मिक तीर्थयात्रा है और भारत सरकार इसे बहुत महत्व देती है। अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय इसके लिए इंतजाम कर रहा है... द्विपक्षीय वार्ता में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सऊदी सरकार और भारत के बीच हज को लेकर हमेशा से बहुत अच्छा समन्वय रहा है।’
साल 2025 के लिए भारत का हज कोटा 2014 में 136,020 से बढ़कर 175,025 हो गया है, जिसमें 122,518 तीर्थयात्रियों की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया है। हालांकि, अनुबंध समझौतों में संयुक्त हज समूह संचालकों द्वारा देरी के कारण लगभग 42,000 भारतीयों के इस साल हजयात्रा करने की संभावना नहीं है।
मोदी और ‘क्राउन प्रिंस’ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री की 2019 की यात्रा के दौरान स्थापित रणनीतिक साझेदारी परिषद की दूसरी बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे। बुधवार को प्रधानमंत्री भारतीय श्रमिकों को रोजगार देने वाली एक फैक्टरी का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी को 2016 में सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया था।