एलएलबी की सेमेस्टर परीक्षाएं 28 से
Prayagraj News - प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विधि (एलएलबी और एलएलएम) की परीक्षाएं 28 अप्रैल से शुरू होंगी। एलएलएम की परीक्षा एक मई तक और एलएलबी की 17 मई तक चलेगी। इसके अलावा, अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं...

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) एवं संबद्ध कॉलेजों में विधि (एलएलबी चौथा, छठवां और एलएलएम छठवां सेमेस्टर) की परीक्षाएं 28 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। एलएलएम की परीक्षा एक मई तक, जबकि एलएलबी की 17 मई तक प्रस्तावित है। वहीं, एमए-एमएससी हेल्थ एंड कम्युनिटी साइंस द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा दो मई से 13 मई के मध्य होगी। एमए-एमएससी टेक्स टाइल्स चतुर्थ सेमेस्टर एक से 13 मई के मध्य आयोजित की जाएगी। एमएससी बायोकेमेस्ट्री पांच से 14 मई तक होगी। चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा छह से 15 मई तक चलेगी। एमटेक अर्थ सिस्टम साइंस द्वितीय सेमेस्टर की 9 से 15 मई के मध्य और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 14 और 15 मई को प्रस्तावित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।