एचटी लैब्स ने WAN-INFRA अवॉर्ड्स में गाड़े झंडे, OTTPlay और Slurrp ने जीते पांच पुरस्कार
एचटी लैब्स के स्लर्प और ओटीटी प्ले को WAN- INFRA साउथ एशियन डिजिटल मीडिया अवॉर्ड्स 2025 के पांच पुरस्कार मिले हैं। ये अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार इनोवेशन, एआई और सर्वश्रेष्ठ सामग्री को लेकर दिए गए हैं।

डिजिटल जर्नलिजम, इनोवेशन और बड़ी संख्या में पाठकों के पसंदीदा हिंदुस्तान टाइम्स ग्रुप के एचटी लैब्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना झंडा गाड़ दिया है। WAN- INFRA साउथ एशियन डिजिटल मीडिया अवॉर्ड्स 2025 में एचटी लैब्स (HT Labs) को पांच पुरस्कार मिले हैं। WAN-INFRA अवॉर्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा प्राप्त पुरस्कार हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्सपर्ट मिलकर इन पुरस्कारों का फैसला करते हैं। ऐसे में हिंदुस्तान टाइम्स ग्रुप ने एक बार फिर रीजनल डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है।
डिजिटल स्टोरीटेलिंग, तकनीक और सामग्री की रणनीति को लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले संस्थानों को सम्मानित और उत्साहित करने के लिए ये पुरस्कार दिए जाते हैं। इसके अलावा दक्षिण एशिया में न्यूज और कॉन्टेंट पब्लिशिंग के मामले में अग्रणी संस्थानों को आगे लाने के लिए इन पुरस्कारों का ऐलान किया जाता है।
एचटी लैब्स को जो पांच पुरस्कार मिले हैं वे इस प्रकार हैं-
.सर्वश्रेष्ठ समाचार वेबसाइट (रजत)- स्लर्प
.रेवेन्यू स्ट्रैटजी में एआई के सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल (कांस्य)- ओटीटीप्ले प्रीमियम
.बेस्ट न्यूजलेटर(स्वर्ण)- स्लर्प
.बेस्ट न्यूजलेटर (रजत)- ओटीटी प्ले
बेस्ट निगेटिव एडवर्टीजमेंट कैंपेन (कांस्य)- स्लर्प
एचटी लैंब्स ने कॉन्टेंट को बेहतर बनाने के लिए इनोवेशन, डेटा, एआई और संपादकीय गहराइ को ध्यान में रखकर जो काम किया है, उसे अंतरराष्ट्री स्तर पर भी सम्मान दिया गया है। एचटी लैब्स के सह संस्थापक और सीईओ अविनाश मुदलियार ने कहा, WAN-INFRA की तरफ से सम्मान के प्रति हम आभारी हैं। यह हमारी टीम के इनोवेशन, स्ट्रैटजी थिंकिंग और रचनात्मकता को प्रदर्शित करते हैं। हमारा प्रयास यही रहेगा कि हम अपनी ऑडियंस को निरंतर अच्छा कॉन्टेंट उपलब्ध करवाते रहें।
OTTPlay
ओटीटीप्ले भारत का अग्रणी ओटीटी अग्रिगेटर है। यह एआई आधारित निजीकरण के आधार पर सामग्री उपलब्ध करवाता है। यहां लोगों को कम से कम 40 टॉप ओटीटी प्लैटफॉर्म्स की समाग्री मिल सकती है। ऐसे में ऑडियंस के लिए ओटीटीप्ले काफी सुविधाजनक है।
क्या है Slurrp
यह रेसिपी और रोजमर्रा के जीवन में फूड प्लानिंग का एक प्लैटफॉर्म है। इसके भारत भर में करीब 7 लाख यूजर हैं। यह कैलरी काउंट, भोजन का सुझाव और फूड फैशन, फूड फीचर जैसी सामग्री उपलब्ध करवाता है। अच्छा भोजन बनाने और डाइट को प्लान करने में यह प्लैटफॉर्म लोगों का पसंदीदा है।