शादी के अगले ही दिन घर में मची चीख पुकार, हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी, उजड़ गई दुल्हन की खुशियां
- यूपी के सिद्धार्थनगर में शादी के दूसरे दिन दूल्हे की संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई। नई नवेली दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी और उसका सुहाग उजड़ गया। घरों में मातम पसर गया।

सिद्धार्थनगर के भवानीगंज थाना क्षेत्र के बढ़नीचाफा नगर पंचायत के वार्ड संख्या आठ सरदार पटेल नगर के सिंगिहवा टोला में सोमवार को दर्दनाक घटना हुई। यहां का एक युवक रविवार को शादी के बारात लेकर घर लौटा और सोमवार सुबह संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई। इससे खुशियों वाले घर में मातम फैल गया। शादी के दूसरे दिन नई नवेली दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी और उसका सुहाग उजड़ गया।
सिंगिहवा निवासी मैनुद्दीन (24) पुत्र महीउद्दीन की रविवार को शादी थी। बारात गोण्डा जनपद के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र नेवादा गई हुई थी। निकाह की रस्म पूरी होने के बाद शाम को बारात वापस आई। रात में भोज का आयोजन किया गया, जो रात करीब 11 बजे तक चला। भोजन करने के बाद दूल्हा-दुल्हन अपने कमरे में चले गए। परिजनों के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब सात बजे अचानक दुल्हन के रोने की आवाज आई। इस पर परिवार और मोहल्ले वाले दौड़कर पहुंचे तो बदहवास पत्नी ने मैनुद्दीन की मौत की सूचना दी। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। एक दिन पहले ब्याह कर आई दुल्हन का तो संसार ही उजड़ गया। जवान मौत पर गांव वालों की भी आंखें नम हो गईं।
मौत की पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष भवानीगंज अमित कुमार ने बताया शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने उसे सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। डुमरियागंज की सपा विधायक सैयदा खातून ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
जनाजा निकला तो पूरे गांव की आंखें भर आई
भवानीगंज थाना क्षेत्र के सिंगिहवा में सोमवार को निकाह के दूसरे दिन युवक का जनाजा निकला तो जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं ग्रामीणों की आंखें भर आईं। नई नवेली दुल्हन का हाल बेहाल है। सिंगिहवा निवासी मैनुद्दीन आठ भाइयों में छठवें नंबर पर था। जो अपने परिवार के साथ मुंबई में पीओपी का काम करता था। मैनुद्दीन का रविवार को विवाह था, बारात गोंडा जनपद के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र नेवादा में गई हुई थी। रविवार की शाम बारात वापस आई और देर रात तक भोजन का दौर चला। वहीं सोमवार की सुबह मैनुद्दीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अभी परिवार निकाह का पूरा जश्न भी नहीं मना पाया था। दुल्हन के हाथों की मेहंदी अभी तरो ताजा है। इसी बीच इस घटना ने सारी खुशी को मातम में बदल दिया है। पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य घटना से काफी आहत हैं, वहीं नई नवेली दुल्हन का हाल बेहाल है। वह रोते-रोते बेहोश हो जा रही है।
खुशियों के बीच चीख से हर कोई मर्माहत
सिंगिहवा में महीउद्दीन के घर बेटे के निकाह को लेकर जश्न का माहौल था। जो बेटा रविवार को सेहरा पहन कर बारात गया था, उसमें लगी फूलों की पंखुड़ियां अभी कुम्हलाई भी नहीं थी कि अगले सुबह उसका जनाजा उठ गया। युवक की मौत से मचे चीख पुकार को सुन कर हर कोई मर्माहत था।