Tiger Attack in Maheshpur Farmer Injured Search Teams Deployed हमलावर बाघिन का दस दिन बाद भी पता नहीं, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsTiger Attack in Maheshpur Farmer Injured Search Teams Deployed

हमलावर बाघिन का दस दिन बाद भी पता नहीं

Lakhimpur-khiri News - महेशपुर में एक बाघ ने किसान मुन्ना लाल पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। वन विभाग ने बाघ की लोकेशन ट्रेस करने के लिए तीन टीमें गठित की हैं, लेकिन 10 दिन बाद भी सफलता नहीं मिली। एक्सपर्ट हथिनियाँ...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीTue, 22 April 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
हमलावर बाघिन का दस दिन बाद भी पता नहीं

महेशपुर। दक्षिण खीरी वन प्रभाग के महेशपुर रेंज के बिलहरी बीट के गांव मूड़ा जवाहर मे बाघ ने एक किसान पर हमला करके घायल दिया था। बाघ की लोकेशन ट्रेस करने के लिए वन विभाग ने तीन टीमे गठित की है। लेकिन दस दिन बाद भी बाघ की लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी। साथ ही कांबिंग करने के लिए दुधवा से एक्सपर्ट हथिनी सुलोचना और डायना तीन दिन से गांव मे डेरा डाले हुए है। महेशपुर रेंज के बिलहरी बीट के गांव मूड़ा जवाहर मे 12 अप्रैल को गांव के ही मुन्ना लाल को बाघ ने हमला करके घायल कर दिया था।उसी दिन से रेंजर निर्भय प्रताप शाही अपने निर्देशन मे कांबिंग करवा रहे थे। विभाग का मानना था कि हमलावर बाघ नहीं बल्कि बाघिन है और उसके साथ शावक भी है। रेंजर निर्भय प्रताप शाही ने बताया कि हमलावर की लोकेशन ट्रेस करने के लिए तीन टीमे बनाई गई है। जो लगातार कांबिंग कर रही है। इसके अलावा आठ कैमरे और एक पिंजरा भी लगा है। बाघिन को खदेड़ने के लिए दुधवा से आई एक्सपर्ट हथिनी सुलोचना और डायना और डाक्टर दया शंकर और डाक्टर दीपक वर्मा भी भी लगातार सबेरे से ही कांबिंग करने मे सहयोग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।