दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल
Kausambi News - कड़ा धाम थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में सोमवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान कई लोग घायल हुए, जिनमें से कुछ के सिर फट गए और हाथ टूट गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मामले...
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में सोमवार की सुबह दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ। एक दूसरे को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसमें किसी का सिर फटा तो किसी का हाथ टूट गया। कड़ा धाम थाना पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर केस दर्ज कर लिया है। मलका पंचभा (रघुनाथपुर) गांव की सुधा देवी पत्नी दौलतराम ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह सोमवार की सुबह अपने पशुशाला में मवेशियों को चारा देने गई थी। इसी बीच गांव के ही प्रदीप पटेल ने गाली-गलौज देना शुरू कर दिया। उसके ससुर शिवलोचन ने इसका विरोध किया तो उनको घेरकर प्रदीप ने अपने साथी शिवशंकर, दिलीप व अरुण के साथ हमला बोल दिया। लाठी से उनको मारापीटा गया। इससे उनका सिर फट गया। वह भागकर घर के अंदर घुस गई तो हमलावर अंदर आ गए और उसके पति दौलतराम को पकड़कर पीटा। इससे उनका हाथ टूट गया। उसको भी चोटें आई हैं। वहीं पड़ोसी शिवशंकर की पत्नी रीता देवी ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके तरबूज के पौधे सुधा देवी ने नष्ट कर दिए थे। विरोध करने पर उसको व उसकी बेटी राखी व रेनू को पीटकर घायल कर दिया गया। पुलिस ने सुधा देवी की तहरीर पर शिशंकर, प्रदीप पटेल, दिलीप, अरुण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। रीता देवी की तहरीर पर दौलत राम, शिवलोचन, सुधा व मिथलेश कुमार के खिलाफ एफआईआर लिखी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।