बहराइच: पश्चिम बंगाल में हिंसा पर आक्रोश, धरना
Bahraich News - बहराइच में हिंदू सुरक्षा सेवा संघ ने पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ धरना दिया। जिलाध्यक्ष विकास सिंह रैकवार ने राष्ट्रपति शासन की मांग करते हुए नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।...

बहराइच। हिंदू सुरक्षा सेवा संघ ने पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में एक दिवसीय धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। नगर मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंप राष्ट्रपति शासन की मांग की गई है। कार्यक्रम का नेतृत्व जिलाध्यक्ष विकास सिंह रैकवार ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में पूरा भारत पश्चिम बंगाल में हो रहे हिन्दू अत्याचारों लूट, हत्या, बलात्कार, आगजनी से मर्माहत है। कभी पश्चिम बंगाल की पहचान आदि शक्ति मां जगत जननी महिषासुरमर्दिनी मां दुर्गा के विश्व प्रसिद्ध पूजन से एवं देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले महान क्रांतिकारियों के बलिदान से रही है। अवमाननीय कृत्य वर्तमान सरकार के संरक्षण में किया जा रहा है। प्रदेश की पुलिस अत्याचारियों के लिए सहयोगी साबित हो रही है। ऐसे में पूरे भारत के हिन्दू जनमानस में पश्चिम बंगाल की घटनाओं को लेकर आक्रोश व्याप्त है। ललित, लवकुश, प्रेम नरायन, शैलेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।