MKP PG College Celebrates Earth Day with Painting and Planting Activities पेंटिंग व पौधारोपण से दिया पृथ्वी बचाने का संदेश, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsMKP PG College Celebrates Earth Day with Painting and Planting Activities

पेंटिंग व पौधारोपण से दिया पृथ्वी बचाने का संदेश

एमकेपी पीजी कॉलेज में पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। छात्राओं ने पेंटिंग और पौधे लगाकर पृथ्वी बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा. आनंद सिंह उनियाल ने गांवों की ओर लौटने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनTue, 22 April 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
पेंटिंग व पौधारोपण से दिया पृथ्वी बचाने का संदेश

एमकेपी पीजी कालेज में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें छात्राओं ने पेंटिंग बनाकर और पौधे लगाकर पृथ्वी बचाने का संदेश दिया। चित्रकला विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकल्प की ओर से इस दौरान एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यक्रम संयोजिका डा. ममता सिंह ने कहा कि आज हम विकास की दौड़ में हम प्रकृति के प्रति अपने दायित्व को भूल गये हैं, हमें मां की तरह धरती मां की चिंता करनी होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डा. आनंद सिंह उनियाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए फिर से गांवों की ओर लौटने की बात कही। किस प्रकार आज युवा पीढ़ी भारतीय संस्कृति को भूलकर स्वार्थी जीवन जी रही है। प्राचार्या डा सरिता कुमार ने पर्यावरण संरक्षण के प्रयासो के लिए शिक्षिकाएं और छात्राओं की प्रशंसा की। इसके बाद हिंदी विभाग एवं जड़ी बूटी एग्रो संस्थान ने जल है तो कल है कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें डा अलका मोहन शर्मा और दुर्गा प्रसाद सेमवाल का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान ज्योत्सना शर्मा,डा संगीता खुल्लर, डा पुनीत सैनी, डा शालिनी उनियाल, डा एल्वी दास, डा तूलिका चंद्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।