बांका:रामलीला-रासलीला कार्यक्रम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
फुल्लीडुमर के खेसर पंचायत के विश्वकर्मा टोला में तैरात्र अखंड रामधुन, रामलीला और रासलीला का भव्य आयोजन हो रहा है। इस धार्मिक उत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। दिन-रात राम नाम...

फुल्लीडुमर । खेसर पंचायत के विश्वकर्मा टोला में आयोजित तैरात्र अखंड रामधुन, रामलीला एवं रासलीला कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं के अद्भुत संगम वाले इस आयोजन में ग्रामीणों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों से भी लोग बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। इस धार्मिक आयोजन में दिन-रात राम नाम संकीर्तन की धुन गूंज रही है। श्रद्धालु भक्ति में सराबोर होकर प्रभु श्रीराम के नाम में लीन हो रहे हैं। वहीं शाम होते ही रामलीला और रासलीला का मंचन शुरू होता है, जिसमें बाहर से आये कुशल कलाकारों की टोली भाग ले रही है। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सीता-हरण, राम-वनवास, रावण-वध जैसे प्रसंगों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।