Azaad Adhikar Sena Protests Poor Health Services Demands Independent Health Service Complaint Commission स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति पर आजाद अधिकार सेना विरोध प्रदर्शन, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAzaad Adhikar Sena Protests Poor Health Services Demands Independent Health Service Complaint Commission

स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति पर आजाद अधिकार सेना विरोध प्रदर्शन

Shahjahnpur News - आजाद अधिकार सेना ने स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति पर चिंता जताते हुए जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी ने राष्ट्रपति को छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा और प्राइवेट चिकित्सालयों के खिलाफ शिकायतों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरTue, 22 April 2025 04:34 PM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति पर आजाद अधिकार सेना विरोध प्रदर्शन

आजाद अधिकार सेना ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी विमलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं की दयनीय स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति के नाम छह सूत्रीय ज्ञापन देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े तमाम ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर तत्काल कार्यवाही आवश्यक है। पार्टी द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों और निजी चिकित्सकों के खिलाफ आने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए प्रत्येक जिले में एक रिटायर्ड जिला जज की अध्यक्षता में स्वतंत्र स्वास्थ्य सेवा शिकायत आयोग का बनाने की मांग की है। उन्होने कहा कि शिकायत का निस्तारण कर शिकायतकर्ता को सूचित भी किया जाए। प्रत्येक प्राइवेट चिकित्सालय को यथासंभव पारदर्शी बनाने और अपनी स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी दरों को सार्वजनिक किए जाने तथा प्रत्येक सरकारी डॉक्टर के संबंध में प्राप्त शिकायतों का 15 दिनों में निस्तारण किए जाने का प्रावधान किया जाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला सचिव अर्जुन कुमार, सुधीर वर्मा, अवनीश कुमार, रचित कनौजिया आदि लोग उपस्थित उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।