सामान्य पसंदीदा नंबर बुक करने का मौका
नोएडा में हल्के वाहनों की नई सीरीज यूपी 16ईएक्स के लिए करीब दो हजार नंबर बचे हैं। लोग सामान्य पसंदीदा नंबर बुक कर सकते हैं। दोपहिया के लिए 1000 रुपये और चार पहिया के लिए 5000 रुपये शुल्क है। नंबर...
Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाTue, 22 April 2025 10:05 PM

नोएडा। हल्के वाहनों की नई सीरीज यूपी 16ईएक्स के करीब दो हजार नंबर बचे हैं। इन नंबरों में लोग सामान्य पसंदीदा नंबर बुक कर सकते हैं। दोपहिया वाहन के लिए एक हजार रुपये और चार पहिया वाहन के लिए पांच हजार रुपये शुल्क निर्धारित है। प्रत्येक सीरीज में आकर्षक और अति आकर्षक से अधिक लोग सामान्य पसंदीदा नंबर बुक करते हैं। परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर लोग यूजर आईडी और पासवर्ड बनाकर सामान्य पसंदीदा नंबर बुक कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।