पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
औरंगाबाद पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए प्रदर्शन किया। जिला मंत्री रामजी सिंह ने कहा कि पेंशनर्स को आठवें वेतन पुनरीक्षण आयोग के लाभ से वंचित किया गया है, जो...

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान संवाददाता। औरंगाबाद पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री के नाम लिखा एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला मंत्री रामजी सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि आठवें वेतन पुनरीक्षण आयोग के गठन के पहले पेंशनर्स को पेंशन पुर्ननिरीक्षण के लाभ से वंचित कर दिया गया है। इसके विरोध में अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी पेंशन फेडरेशन के आह्वान पर यह प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें आठवें वेतन पुनरीक्षण से वंचित कर दिया गया है। इसे प्राप्त करना उनका मौलिक अधिकार है। इस मौके पर जयनंदन पाण्डेय, देव कुमार मिश्रा, शिवदत्त यादव, सिकंदर राम, अवधेश सिंह, सुरेंद्र पाण्डेय, रामदेव सिंह, रामप्रवेश सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।