दानवीर भामाशाह की जयंती मनी
उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील मधाम से मनाई गई। तैलिक साहू सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भीम साहू ने कहा कि जब देश मुगलों से लड़ रहा था, उस

दाउदनगर के भखरुआं-गया रोड में दानवीर भामाशाह और श्री कृष्ण भक्त शिरोमणि माता कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। तैलिक साहू सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष भीम साहू ने कहा कि जब देश मुगलों से लड़ रहा था, उस समय दानवीर भामाशाह ने अपनी सारी संपत्ति न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि 30 वर्षों की लड़ाई के बाद पटना के राजवंशी नगर में भामाशाह पार्क में दानवीर भामाशाह की मूर्ति स्थापित की गई। 29 अप्रैल को राजकीय समारोह मनाया जाता है। उन्होंने राजकीय समारोह की तिथि को सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग सरकार से की। औरंगाबाद नगर पर्षद के अध्यक्ष उदय गुप्ता ने कहा कि भामाशाह दानवीर और शूरवीर थे। हमें अपने महापुरुषों से सीख लेनी चाहिए, ऐसा कर्म करना चाहिए, जिससे लोग याद रखें। उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति मातृ भूमि की रक्षा के लिए दे दी थी। वे कोई साधारण व्यक्ति नहीं महापुरुष थे। व्यक्ति को अच्छे कर्म करना चाहिए, जिससे लोग याद रखें। भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने कहा कि महापुरुषों को जाति के बंधन में नहीं बांधना चाहिए, महापुरुष सबके होते हैं। दानवीर भामाशाह की तस्वीर अपने घरों में लगाए। हसपुरा के पूर्व प्रखंड प्रमुख नागेश्वर यादव ने कहा कि मेवाड़ की रक्षा के लिए भामाशाह ने अपनी सारी संपत्ति दान कर दी थी। तैलिक साहू सभा के पटना ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र साहू ने कहा कि ऐसे शूरवीरों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। हसपुरा के पूर्व मुखिया विजय अकेला ने कहा कि देश में जब भी जरूरत पड़ी है तब वैश्य समाज के लोगों ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा मेहता ने भी संबोधित किया। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने दानवीर भामाशाह एवं माता कर्मा के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। आयोजक डॉ जेपी कुमार एवं डॉ पूनम कुमारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। वार्ड पार्षद जय गोविंद प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित कुमार, नाथू साव, जितेंद्र कुशवाहा, प्रखंड 20 सूत्री सदस्य दिनेश वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। गायक अमृता स्वराज, शशि सरगम, अमित पांडेय, रणजीत सिंह, मनोज मंजुल, राजा हलचल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।