योजनाओं का किया गया चयन और सुनी समस्याएं
योजनाओं का किया गया चयन और सुनी समस्याएं योजनाओं का किया गया चयन और सुनी समस्याएं

योजनाओं का किया गया चयन और सुनी समस्याएं फोटो 22हिलसा03- नगर जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद व अन्य हिलसा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के वार्ड नंबर एक और दो में जनसंवाद कार्यक्रम हुआ। योजनाओं का चयन और जनता की समस्या को सुना गया। नगर परिषद द्वारा संचालित योजनाओं से आम जनता को अवगत कराया गया। साथ ही नाली-गली, नल-जल, पार्क निर्माण, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य कार्यो के क्रियान्वयन का लोगों से सुझाव लिया गया। लोगों ने नल-जल की मरम्मत, छूटे हुए घरों को नल-जल का कनेक्शन देने, सभी छोटे-बड़े नालों की सफाई कराने की मांग रखी। अधिकारियों ने प्राथमिकता के आधार पर अविलंब समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। वार्ड नंबर दो में एक अतिरिक्त समरसेबल लगाने का अनुरोध किया गया। मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि जनसंवाद का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाना है। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद, श्रम अधीक्षक अश्विनी कुमार, नगर प्रबधक कुमार गौतम, स्वच्छता पदाधिकारी उज्वल आनंद, लेखापाल पिंटू कुमार, प्रधान सहायक अलवेला प्रसाद आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।