दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए विशेष ट्रेन सात जून को
Lucknow News - आईआरसीटीसी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 7 से 18 जून तक चलने वाली है, जिसमें यात्री दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। इस 12 दिन और 11 रात के टूर में सुलभ यात्रा और शाकाहारी भोजन शामिल...

-भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाने जा रहा आईआरसीटी - यह विशेष टूर पैकेज 11 रात और 12 दिन का है
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
ट्रेन में आरक्षण के लिए मारामारी और होटलों में ठहरने की आपाधापी से बचते हुए बिना किसी दिक्कत के दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन करना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए। आपके लिए आईआरसीटीसी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन लेकर आ रहा है। 7 से 18 जून तक चलने वाली इस ट्रेन में आपको सुलभ और आरामदायक यात्रा का आनंद मिलेगा। इस पैकेज टूर को लेने के लिए एलटीसी और ईएमआई की भी सुविधा उपलब्ध है।
इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटीसी) गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन शुरू कर रहा है। इस ट्रेन में उतरने और चढ़ने की सुविधा गोरखपुर, अयोध्या कैंट, कानपुर, ललितपुर, लखनऊ, उरई, रायबरेली जं., प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, सुल्तानपुर और वीरांगना लक्ष्मीबाई(झांसी) जंक्शन पर होगी। यात्रा के दौरान यात्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग (मरकापुर), तिरुपति बालाजी मंदिर (तिरुपति), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम) के दर्शन सहित कन्याकुमारी के स्थानीय स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। ट्रेन में बर्थों की संख्या 767 है। इसमें 02 एसी (49), 03 एसी (70) एवं स्लीपर (648 सीटें) हैं। यात्रा 07 जून से शुरू होकर 18 जून को समाप्त होगी। पैकेज में नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, एसी/नान एसी बसों से स्थानीय भ्रमण शामिल है। इकोनामी श्रेणी (स्लीपर क्लासं) में ठहरने पर पैकेज का मूल्य 24600 रुपये प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रुपये 23250 है। 3एसी क्लास का पैकेज मूल्य रुपये 42950 प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) का पैकेज का मूल्य रुपये 41370 है। 2एसी क्लास का पैकेज का मूल्य रुपये 56950 प्रति व्यक्ति एवं प्रति बच्चे (5-11 वर्ष) 55050 रुपये है। आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा के अनुसार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग की जाएगी। बेवसाइट www.irctctourrism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।