डबुआ कॉलोनी में एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप
फरीदाबाद के डबुआ कॉलोनी में पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट गहरा गया है। लोग पानी खरीदने को मजबूर हैं क्योंकि नगर निगम ने समस्या का समाधान नहीं किया। कॉलोनी के विभिन्न हिस्सों में पानी की आपूर्ति ठप है,...
फरीदाबाद। डबुआ कॉलोनी के अलग-अलग हिस्सों में पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट गहराया हुआ है। इस वजह से लोगों को टैंकर से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। नगर निगम अधिकारियों से शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हो रहा है। डबुआ कॉलोनी शहर की सबसे बड़ी कॉलोनियों में शुमार है। इस कॉलोनी में पिछले एक सप्ताह से पेयजल संकट गहराया हुआ है। कॉलोनी के बी ब्लॉक में मानव सेवा स्कूल वाली गली में सात दिन से संकट बना हुआ है। इस वजह से लोग न नहा पा रहे हैं न ही घरेलू कार्य कर पा रहे हैं। इसी तरह डबुआ कॉलोनी के ए ब्लॉक में त्यागी मार्केट में मेडिकल स्कूली वाली गली में चार दिन से पेयजल संकट बना हुआ है। यहां तीन-चार दिन में एक घंटे पानी आया है। इस वजह से लोगों को पेयजल के लिए टैंकर पर निर्भर होना पड़ रहा है। यहां के लोगों का कहना है कि पेयजल संकट की वजह से 650 रुपये में एक टैंकर मंगाना पड़ रहा है। इस टैंकर से दो दिन तक पानी की जरूरत पूरी हो पा रही है। लोगों का कहना है कि नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क कर रहे हैं तो वे बता रहे हैं कि बूस्टर में एफएमडीए पानी सप्लाई नहीं कर रहा है। इस वजह से समस्या आ रही है। अब ये समझ नहीं आ रहा है कि जब बूस्टर में पानी नहीं आ रहा है तो पूरी कॉलोनी में ही पानी की आपूर्ति ठप होनी चाहिए। जबकि कॉलोनी के बाकी हिस्सों में पानी आ रहा है।
गरमी में हर बार आ रही है समस्या: गरमी में हर बार पेयजल की किल्लत होती है। यहां के लोगों को पेयजल संकट होने पर पानी खुद खरीदना पड़ता है। नगर निगम प्रशासन पेयजल की सप्लाई न होने पर टैंकर से भी पानी की सप्लाई नहीं करता है। नगर निगम की ओर से कोई हेल्पलाइन नंबर भी जारी नहीं किया गया है, जिस पर लोग फोन कर पानी की मांग कर सकें। डबुआ कॉलोनी, संजय कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, पर्वतीय कॉलोनी, सुंदर कॉलोनी, नंगला एंक्लेव आदि ऐसे इलाके हैं, जहां पेयजल संकट बना रहता है। संजय कॉलोनी में भी तीन-चार दिन से पेयजल संकट चल रहा था। अब जाकर पेयजल की आपूर्ति शुरू हो सकी है।
क्या कहते हैं लोग:
‘हमारी गली में पानी नहीं आ रहा है। शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इस वजह से लोगों को पानी खरीदकर पानी पड़ रहा है। व्यवस्था में सुधार होना चाहिए
रहीशा, डबुआ कॉलोनी
‘हमारी कॉलोनी में पानी की सप्लाई का समय तय नहीं है। रात तक पानी का इंतजार करते रहते हैं। फिर भी पानीनहीं आता है। लोग नगर निगम कार्यालय जाते हैं, वहां भी सुनवाईनहीं होती है
मीरा , डबुआ कॉलोनी
‘लोगों को पानी के लिए टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। पिछले चार दिन से समस्या बनी हुई है। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। नगर निगम को पेयजल की समस्या का समाधान करना चाहिए
समीना, डबुआ कॉलोनी
‘हमारे यहां पर गरमी आते ही पेयजल संकट पैदा हो जाता है। यहां कई-कई दिन तक पेयजल नहीं आ पाता है। गरमी आते ही यहां पर निजी टैंकर घूमने शुरू हो जाते हैं। नगर निगम अपने टैंकर भी यहां नहीं भेज पाता है
अनिता, डबुआ कॉलोनी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।