saurabh bharadwaj on pahalgam terror attack modi govt should think about their policy 370 हटाया, नोटबंदी की, नीति में कहां हुई चूक? विचार करें, पहलगाम हमले पर AAP, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़saurabh bharadwaj on pahalgam terror attack modi govt should think about their policy

370 हटाया, नोटबंदी की, नीति में कहां हुई चूक? विचार करें, पहलगाम हमले पर AAP

कश्मीर के पहलगाम कस्बे में आतंकियों की गोलीबारी में 20 से ज्यादा पर्यटक मारे गए हैं। हमले पर आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है। आम आदमी पार्टी ने केंद्र पर निशाना साधा है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
370 हटाया, नोटबंदी की, नीति में कहां हुई चूक? विचार करें, पहलगाम हमले पर AAP

कश्मीर के पहलगाम कस्बे में मंगलवार को बेकसूर और निहत्थे पर्यटकों पर आतंकियों ने कायराना हमला किया। आतंकियों की गोलीबारी में 20 से ज्यादा पर्यटक मारे गए हैं। बड़ी संख्या में पर्यटकों के घायल होने की भी आशंका है। हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें घटनास्थल पर मृतकों की डेड बॉडी के पास बिलखती महिलाओं को देखा जा सकता है। पीएम मोदी ने कायराना हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। हमले पर आम आदमी पार्टी का बयान सामने आया है।

आम आदमी पार्टी ने हमले की निंदा की। पहलगाम आतंकी हमले पर AAP की दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा- यह कायराना हमला है। हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं। केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाया, कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाया, नोटबंदी की, हर चीज के पीछे यही कहा गया कि ऐसा करने से कश्मीर में आतंकवाद को खत्म किया जा सकेगा। आतंकवाद खत्म नहीं हुआ।

सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा- सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा- आज भी कश्मीरी पंडित कश्मीर नहीं जा पाए हैं। मुझे लगता है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को दोबारा सोचना चाहिए कि उनकी नीति में कहां चूक हुई है। प्रधानमंत्री को अपनी विदेश यात्राओं को कम करना चाहिए और थोड़ा देश के बारे में भी फिक्र करना चाहिए।

गौरतलब है कि साल 2019 के बाद से जम्मू-कश्मीर में यह पहला बड़ा आतंकवादी हमला है। पिछला बड़ा आतंकवादी हमला 14 फरवरी 2019 को हुआ था। तब जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर आदिल डार ने लेथपोरा पुलवामा में विस्फोटकों से भरी कार को सीआरपीएफ की बस से टकरा दिया था। इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे। इस हमले के बाद बालाकोट में हवाई हमले किए गए थे। पुलवामा हमले ने भारत और पाकिस्तान को युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया था।

(पीटीआई-भाषा, एएनआई के इनपुट पर आधारित)