PM Modi telephonic conversation with Home Minister Amit Shah on Pahalgam terror attack asked him to take hard action घटनास्थल पर जाएं, आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब से PM मोदी का HM अमित शाह को निर्देश, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़PM Modi telephonic conversation with Home Minister Amit Shah on Pahalgam terror attack asked him to take hard action

घटनास्थल पर जाएं, आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब से PM मोदी का HM अमित शाह को निर्देश

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के निकट मंगलवार को एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि 12 पर्यटक घायल हो गए हैं।

Pramod Praveen हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीTue, 22 April 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
घटनास्थल पर जाएं, आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब से PM मोदी का HM अमित शाह को निर्देश

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की और उनसे इस मामले में ठोस और कड़ा कदम उठाने को कहा है। प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम के निकट मंगलवार को एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि 12 पर्यटक घायल हो गए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

चश्मदीदों के मुताबिक, आतंकियों ने घुड़सवारी करते हुए पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं। इस हमले में कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं। आतंकी संगठन TRF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। यह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा आतंकी संगठन है।

अधिकारियों ने बताया कि यह हमला बैसरन घाटी में हुआ, जहां केवल पैदल या खच्चरों से पहुंचा जा सकता है। आज सुबह पर्यटकों का एक समूह वहां घूमने गया था। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने पर्यटकों पर नजदीक से गोलियां चलाईं, जिससे कई लोग घायल हो गए। हमले के समय घटनास्थल पर रही एक महिला ने बताया, “मेरे पति को सिर में गोली लगी है, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं।”

महिला ने अपनी पहचान नहीं बताई, लेकिन घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की गुहार लगाई। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को निकालने के लिए एक हेलीकॉप्टर को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को स्थानीय लोग अपने खच्चरों पर लादकर नीचे लाए। पहलगाम अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि 12 घायल पर्यटकों को वहां भर्ती कराया गया है और सभी की हालत स्थिर है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि इससे कुछ देर पहले, गोलीबारी की आवाजें सुनने के बाद सुरक्षा बल पहलगाम पर्यटन की बैसरन घाटी की ओर रवाना हुए। यह घटना ऐसे समय हुई है जब वर्षों तक आतंकवाद से जूझने के बाद कश्मीर में पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है। इसके अलावा, 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होनी है। देश भर से लाखों तीर्थयात्री दो मार्गों से पवित्र गुफा मंदिर की यात्रा करते हैं। एक मार्ग दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा पहलगाम मार्ग है जबकि दूसरा मार्ग गंदेरबल जिले में 14 किलोमीटर का छोटा बालटाल मार्ग है जहां खड़ी चढ़ाई है।