jammu and kashmir ramban weather Alert imd warns heavy rain and landslide Schools closed जम्मू-कश्मीर के रामबन में जानलेवा मौसम! बारिश और भूस्खलन का अलर्ट, स्कूल भी बंद, Weather Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमौसम न्यूज़jammu and kashmir ramban weather Alert imd warns heavy rain and landslide Schools closed

जम्मू-कश्मीर के रामबन में जानलेवा मौसम! बारिश और भूस्खलन का अलर्ट, स्कूल भी बंद

  • जम्मू-कश्मीर के रामबन में भूस्खलन और भारी बारिश के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है। कश्मीर घाटी के सभी स्कूलों में 21 अप्रैल को कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।

Gaurav Kala एएनआई, श्रीनगरMon, 21 April 2025 09:03 AM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीर के रामबन में जानलेवा मौसम! बारिश और भूस्खलन का अलर्ट, स्कूल भी बंद

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते तीन लोगों की मौत और सैकड़ों मकानों के क्षतिग्रस्त होने के बाद मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी के अधिकांश हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनज़र कश्मीर घाटी के सभी स्कूलों में 21 अप्रैल को कक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। उधर, रामबन में भारतीय सेना और जिला प्रशासन की ओर से युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाया जा रहा है। सेना ने मेडिकल कैंप, जरूरी दवाएं, खाद्य सामग्री, और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की है।

रामबन में लैंडस्लाइड

रविवार तड़के रामबन जिले के बगहाना गांव में भारी बारिश के कारण दो मकान जमींदोज हो गए, जिसमें दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। 200 से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचा है और नेशनल हाईवे कई स्थानों पर बंद हो गया है। रामबन के डीसी बसीर-उल-हक चौधरी ने बताया कि एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। उन्होंने कहा, “लगातार बारिश और क्लाउडबर्स्ट के चलते रामबन में मकानों और होटलों को भारी नुकसान पहुंचा है।”

ये भी पढ़ें:भयावह दृश्य था; रामबन में भारी बारिश से तबाही के बाद लोगों की दर्दनाक दास्तां

खराब मौसम के बीच लोगों को अलर्ट

प्रशासन ने नागरिकों से अपने घरों में रहने, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे से यात्रा न करने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने येलो अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में अत्यधिक वर्षा, भूस्खलन, और फ्लैश फ्लड की आशंका बनी हुई है। जम्मू, पुंछ, कठुआ, मीरपुर और मुज़फ्फराबाद को छोड़कर कश्मीर के लगभग सभी जिलों के लिए यह चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग की चेतावनी

IMD के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और मध्य पाकिस्तान के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुज़फ़्फ़राबाद में 21 अप्रैल को हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चलने की संभावना है।