Jammu Kashir Ramban Flood Death toll rescue operation indian army photos जम्मू-कश्मीर पर कुदरत का कहर; रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, तस्वीरों में देखिए
Hindi Newsफोटोजम्मू-कश्मीर पर कुदरत का कहर; रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, तस्वीरों में देखिए

जम्मू-कश्मीर पर कुदरत का कहर; रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, तस्वीरों में देखिए

  • पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पंथियाल के पास भी सड़क का एक हिस्सा बह गया है। फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थिति का आकलन करने के लिए बाद में बैठक बुलाई है।

Niteesh KumarSun, 20 April 2025 05:10 PM
1/8

बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर बाढ़

जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रविवार तड़के भारी बारिश के कारण अलग-अलग जगहों पर बाढ़ आ गई। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। लगातार तेज बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक 12 स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुईं, जिनके कारण यातायात को रोक दिया गया।

2/8

बादल फटने से 3 लोगों की मौत

रामबन के सेरी बागना गांव में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में से 2 की पहचान अकीब अहमद और मोहम्मद साकिब के रूप में की गई है। वे दोनों भाई थे। गांव में बचाव अभियान जारी है।

3/8

बिजली गिरने से महिला समेत 2 की मौत

जम्मू क्षेत्र में पिछले दो दिन में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। इससे पहले, रियासी जिले के अरनास इलाके में शनिवार देर रात बिजली गिरने से एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई थी। एक अन्य महिला घायल हो गई थी।

4/8

बाढ़ के कारण 40 मकान क्षतिग्रस्त

धर्म कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण करीब 40 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। 10 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए और बाकी को आंशिक क्षति पहुंची।

5/8

बादल फटने और तेज हवाओं से भूस्खलन

भारी बारिश, बादल फटने, तेज हवाओं, भूस्खलन और ओलावृष्टि के कारण पूरे जिले में भारी नुकसान हुआ है। सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं। बाद में नुकसान का आकलन किया जाएगा ताकि प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान की जा सके।'

6/8

कई गाड़ियां बह गईं

अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने और लगातार बारिश के बावजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने फंसे हुए 100 से अधिक ग्रामीणों को बचाया। एक जलाशय के उफान पर होने के कारण कई वाहन बह गए।

7/8

नेशनल हाईवे पर आवाजाही पर लगी रोक

नाशरी और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं हुईं। इसके कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

8/8

फंसे हुए हैं सैकड़ों यात्री

राजमार्ग पर बारिश जारी है और लोगों को मौसम में सुधार होने तथा सड़क साफ होने तक मुख्य सड़क पर यात्रा न करने की सलाह दी गई है। 250 किलोमीटर लंबे राजमार्ग के बंद होने के कारण इस पर सैकड़ों यात्री फंस गए हैं।