Terrorist attack in Pahalgam in Jammu and Kashmir, 5 tourists injured कश्मीर में अब टूरिस्टों पर आतंकी हमला, एक की मौत; 6 जख्मी; पहलगाम की सैर पर थे, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Terrorist attack in Pahalgam in Jammu and Kashmir, 5 tourists injured

कश्मीर में अब टूरिस्टों पर आतंकी हमला, एक की मौत; 6 जख्मी; पहलगाम की सैर पर थे

पहलगाम की बैसरन घाटी में एक पर्यटक रिसॉर्ट के ऊपरी घास के मैदान को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने गोलीबारी की जिसमें ये पर्यटक घायल हुए हैं। माना जा रहा है कि यह एक लक्षित हमला था जिसमें आतंकवादी छद्मवेश में थे।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, जम्मूTue, 22 April 2025 04:31 PM
share Share
Follow Us on
कश्मीर में अब टूरिस्टों पर आतंकी हमला, एक की मौत; 6 जख्मी; पहलगाम की सैर पर थे

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने इसमें पर्यटकों को निशाना बनाया है, जिसमें एक सैलानी की मौत हो गई है, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। दो पर्यटकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इनमें तीन स्थानीय नागरिक हैं। सुरक्षा बल और चिकित्सा दल मौके पर पहुंच गए हैं और राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं। पहलगाम की बैसरन घाटी में एक पर्यटक रिसॉर्ट के ऊपरी घास के मैदान को निशाना बनाते हुए आतंकियों ने गोलीबारी की जिसमें ये पर्यटक घायल हुए हैं। माना जा रहा है कि यह एक लक्षित हमला था जिसमें आतंकवादी छद्मवेश में थे।

QAT को घटनास्थल पर भेजा गया

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घुड़सवारी करते हुए पर्यटकों पर गोलीबारी की है। इस हमले में कुछ घोड़े भी घायल हुए हैं। खुफिया सुरक्षा एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में TRF के आतंकी तंजीम का हाथ हो सकता है। उनके मुताबिक, दो से तीन हमलावर पुलिस/आर्मी यूनिफॉर्म में थे। इस हमले के बाद इलाके में सुरक्षाबलों ने सघन तलाशी अभियान तेज कर दी है और सुरक्षा कड़ी कर दी है। CRPF की अतिरिक्त क्विक रिएक्शन टीम (QAT) को घटनास्थल पर भेजा गया है। सुरक्षाकर्मी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

पैदल या घोड़े पर ही पहुंचा जा सकता है पहलगाम

दरअसल, पहलगाम ऐसा इलाका है, जहां आतंकी घटनाएं नहीं के बराबर होती हैं और पर्यटकों के लिहाज से यह सुरक्षित माना जाता है लेकिन मंगलवार को जिस तरह से आतंकियों ने इसे निशाना बनाया है, उससे यहां भी सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पहलगाम अपने जंगलों, साफ पानी के झीलों और विशाल घास के मैदानों के लिए जाना जाता है। यह पर्यटकों के लिए एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल रहा है। इस इलाके में केवल पैदल या घोड़े पर बैठकर ही पहुंचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:रामबन में जानलेवा मौसम! कश्मीर में बारिश और भूस्खलन का अलर्ट, स्कूल भी बंद
ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर पर कुदरत का कहर; रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, तस्वीरें देखिए
ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीरः तेज बारिश ने मचाई तबाही, रामबन में अचानक आई बाढ़ में 3 की मौत
ये भी पढ़ें:तलाशी अभियान के दौरान रोका तो छीनने लगा हथियार, राजौरी में जवानों संग झड़प

पिछले साल जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर में एक निर्माण स्थल पर आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में एक डॉक्टर और छह निर्माण श्रमिकों की मौत हो गई थी।