heavy rain in jammu kashmir sudden flood ramban two died जम्मू-कश्मीरः तेज बारिश ने मचाई तबाही, रामबन में अचानक आई बाढ़ में 3 की मौत, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़heavy rain in jammu kashmir sudden flood ramban two died

जम्मू-कश्मीरः तेज बारिश ने मचाई तबाही, रामबन में अचानक आई बाढ़ में 3 की मौत

  • जम्मू-कश्मीर के रामबन, धर्मकुंड समेत बड़े इलाके में तेज बारिश की वजह से अचानक बाढ़ आ गई। भूस्खलन और बाढ़ की वजह से कई घर धराशायी हो गए। कम से कम दो बच्चों और एक अन्य शख्स की मौत की खबर है।

Ankit Ojha हिन्दुस्तान टाइम्सSun, 20 April 2025 11:24 AM
share Share
Follow Us on
जम्मू-कश्मीरः तेज बारिश ने मचाई तबाही, रामबन में अचानक आई बाढ़ में 3 की मौत

जम्मू-कश्मीर के रामबन में तेजी बारिश और ओलावृष्टि की वजह से कम से कम 30 घर धराशायी हो गए। धर्मकुंड में अचानक आई बाढ़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है वहीं एक लापता है। जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के बाद कई जगह भूस्खलन हो गया। इसकी वजह से कई घर तहस-नहस हो गए। वहीं घर गिरने की वजह से दो बच्चों की जान चली गई। बाढ़ और कीचड़ की वजह से श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों पर अवरुद्ध हो गया है।

रामबन के चिला कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी ने कहा कि सेरी चंबा गांव में घर गिरने की वजह से दो बच्चो की मौत हुई है। 10 घर पूरी तरह धराशायी हो गए हैं। उन््होंने कहा कि रात करीब 1 बजे तेज बारिश और ओवावृष्टि शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि भूस्खलन होने लगा और धर्मकुंड में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कम से कम 45 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है।

तेज बारिश की वजह से रामबन कस्बा, बनिहाल, खारी, बटोटे, धर्मकुंड और शेरी चंबा में तबाही हुई है। जानकारी के मुताबिक इन इलाकों में अब भी तेज बारिश जारी है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। स्कूलों में भी रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है।

हक ने कहा कि पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर भूस्खलने की वजह से आवाजाही रुक गई है। कई जगहों पर बड़े-बड़े पत्थर भी गिरे हैं। जानकारी के मुताबिक हाइवे कई जगहों पर बह गया है। वहीं कार, ट्रक और अन्य वाहनों को रोक दिया गाय है। लोगों से सावधान रहने को कहा गया है। आपातकाल स्थिति के लिए 24X7 हेल्पनाइन नंबर जारी किया गया है जो इस प्रकार है- 01998-295500, 01998-266790

ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि चंदरकोटे, मोम पासी और मारोग में ट्रकों को रोक दिया गया है। इन इलाकों में हाइवे पर पत्थर गिर गए हैं। भारी बारिश की वजह से हाइवे को ठीक करने का काम शुरू नहीं होपाया है। उम्मीद है कि शाम तक मौसम ठीक होगा तो सड़क पर से मलबे को हटाया जाएगा।