97 हज यात्रियों को लगाया टीका
Sultanpur News - सुलतानपुर, संवाददाता वर्ष 2025 में हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए मंगलवार को

सुलतानपुर, संवाददाता वर्ष 2025 में हज पर जाने वाले यात्रियों के लिए मंगलवार को जाम-ए-अरबिया व जाम -ए-इस्लामियो खैराबाद में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में दिनभर में 97 हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया।
हज यात्रियों के टीकाकरण शिविर का उद्घाटन अफसरों के संग सीएमओ डॉ.भारत भूषण ने किया व सीओ प्रशांत कुमार सिंह ने किया। सीएमओ ने कहाकि हज पर जाने वाले सभी यात्रियों का स्वास्थ्य टीम की ओर से परीक्षण किया गया। जिसके बाद क्वाड्रवेलेन्ट मेनिंगोकोकल वैक्सीन, सीजनल इंफ्लूजुऐंज वक्सीन, पोलियो वैक्सीन का टीकाकरण गया। शिविर का संचालन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.संजय गुप्ता ने किया। चिकित्सक डॉ.आरिफ, डॉ.यहिया खान, डॉ.सहाना परवीन, डॉ. निगारिस अहमद, डॉ.सबा, डॉ.तहसील तौफीन, नगर कोतवाली निरीक्षक धीरज कुमार, अर्बन कोआर्डिनेटर विकास यादव, वीसीसीएम संदीप तिवारी, तौसीफ अहमद, अमिता पाल, ममता तिवारी, चीना खान, संजय वर्मा, विवेक पाण्डेय रहे। वहीं डिप्टी सीएमओ डॉ.लालजी, डॉ.वरुण ने दिनभर आयोजित कैम्प का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की हकीकत को परखा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।