राजकीय शोक के चलते नहीं मनेगा वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव, होगा माल्यार्पण
- राजकीय समारोह के बदले सादे समारोह में मनाया जाएगा कार्यक्रम, राजकीय शोक घोषित, सादगी के साथ डीएम वीर कुंवर सिंह की मूर्ति पर करेंगे

- राजकीय समारोह के बदले सादे समारोह में मनाया जाएगा कार्यक्रम - जिला प्रशासन की ओर से सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द किए गए - इसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन पर तीनदिवसीय राजकीय शोक घोषित - सादगी के साथ डीएम वीर कुंवर सिंह की मूर्ति पर करेंगे माल्यार्पण आरा/जगदीशपुर, निज संवाददाता । आरा शहर के वीर कुंवर सिंह पार्क और जगदीशपुर किला मैदान में बाबू वीर कुंवर सिंह की मूर्ति पर आज बुधवार माल्यार्पण किया जायेगा। हर साल की तरह इस साल राजकीय समारोह आयोजित नहीं होगा। इसे सादे समारोह के रूप में मनाया जाएगा और केवल मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए जाने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिये गये हैं। राज्य सरकार की ओर से इसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित करने के कारण जिला प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। राजकीय शोक 22 और 23 अप्रैल के अलावा अंत्येष्टि के दिन मनाया जाएगा। इस अवसर पर डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से वीर कुंवर सिंह की मूर्ति पर सिर्फ माल्यार्पण किया जाएगा। जगदीशपुर में 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाता है। इस बार इसे सादगी के साथ मनाया जाएगा। जगदीशपुर एसडीओ संजीत कुमार ने बताया कि इसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन पर राज्य सरकार की ओर से तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस कारण किसी भी प्रकार का राजकीय समारोह एवं सरकारी मनोरंजन कार्यक्रम नहीं आयोजित करने की सूचना दी गई है। उक्त आलोक में 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले जगदीशपुर में राजकीय सामारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन अब नहीं किया जाएगा। वैसे वीर कुंवर सिंह किला और परिसर का रंग-रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है। किला और वीर कुंवर सिंह स्मृति संग्रहालय के सजाने और संवारने का कार्य अंतिम चरण में है। एसडीएम ने बताया कि विजयोत्सव पर होने वाले अन्य सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार की सुबह 8.30 बजे डीएम तनय सुल्तानिया जगदीशपुर पहुंचकर वीर कुंवर सिंह की मूर्ति पर सिर्फ माल्यार्पण करेंगे। माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजन स्थल: वीर कुंवर सिंह पार्क, आरा। माल्यार्पण: सुबह 7.45 बजे। आयोजन स्थल: वीर कुंवर सिंह किला मैदान, जगदीशपुर। माल्यार्पण: सुबह 8.45 बजे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।