स्कूल पढ़ने गया किशोर लापता, केस दर्ज
सिमरी के डुमरी गांव के विजय शंकर साहनी का 15 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार सहनी 16 अप्रैल से लापता है। उसकी मां ने थाना में आवेदन देकर बताया कि वह कैम्ब्रिज स्कूल जाने के बाद वापस नहीं आया। स्कूल ने कहा कि...

सिमरी। थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी विजय शंकर साहनी का 15 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार सहनी 16 अप्रैल से लापता है। किशोर की मां ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि उसका पुत्र 16 अप्रैल को घर से कैम्ब्रिज स्कूल में पढ़ने के लिए बस संख्या 9 से गया था। लेकिन, वह पढ़ाई कर स्कूल से घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने स्कूल प्रबंधन से सम्पर्क किया। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि कृष्ण पढ़ाई कर घर वापस चला गया है। परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन, किशोर का कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने थाना में लिखित आवेदन देकर लापता किशोर की खोजबीन करने की गुहार पुलिस से लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।