Police Clash with DJ Party Goers in Ranchi Assault and Case Filed डीजे बजाने से रोकने पर पुलिसकर्मियों से की हाथापायी, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsPolice Clash with DJ Party Goers in Ranchi Assault and Case Filed

डीजे बजाने से रोकने पर पुलिसकर्मियों से की हाथापायी

रांची में पुराने विधानसभा के पास डीजे बजाने से रोकने पर बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापायी की। इसमें कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। आरोपियों ने नशे में धुत होकर पुलिस से गाली-गलौच की और भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 22 April 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
डीजे बजाने से रोकने पर पुलिसकर्मियों से की हाथापायी

रांची, वरीय संवाददाता। पुराने विधानसभा के पास डीजे बजाने से रोकने पर सोमवार रात करीब 10 बजे बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापायी कर गाली-गलौच की। इसमें धीरज कुमार, अजय कुमार, निशांत कुमार, प्रशांत कुमार, राकेश कुमार समेत अन्य पर जगन्नाथपुर थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस अब इनकी तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि डीजे बजाकर नाच रहे आरोपी नशा किए हुए थे। अतिरिक्त फोर्स आई तो भागे आरोपी

बताया गया कि जगन्नाथपुर थाना के दारोगा पंकज कुमार जवानों के साथ गश्त पर थे। इसी बीच पुराने विधानसभा के पास तेज साउंड में कुछ लोग डीजे बजाकर नाच रहे थे। जवानों ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर डीजे बजाने से रोका तो आरोपियों ने आवाज और तेज कर दी। पुलिस की सख्ती पर गाली देते हुए हाथापायी शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गई। लेकिन इससे पहले आरोपी वहां से फरार हो गए। आसपास के लोगों से पूछताछ में आरोपियों के नाम पता चले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।