पेंट फैक्टरी में आग लगने से हड़कंप
Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। बीकेटी सीतापुर रोड स्थित सरफेस पेंट फैक्टरी में मंगलवार शाम आग लग गई।

बीकेटी सीतापुर रोड स्थित सरफेस पेंट फैक्टरी में मंगलवार शाम आग लग गई। आग देख हड़कंप मच गया। दो दमकल ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। सीतापुर रोड पर फौजी ढाबे के पास स्थित सरफेस पेंट फैक्टरी के पहले मंजिल पर कंप्रेशर में आग लग गई। लपटें देख अफरा-तफरी मच गई। फैक्टरी में मौजूद लोगों ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग बुझाना शुरू कर अग्निशमन विभाग को सूचित किया। कुछ ही देर में एफएसओ बीकेटी प्रशांत कुमार दो दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। एफएसओ के मुताबिक कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। थोड़ी सी चूके होती तो आग विकराल हो जाती।
आयरन वेल्डिंग कारखाने में लगी आग
लखनऊ। ठाकुरगंज में सोमवार को आयरन वेल्डिंग कारखाने में आग लग गई। आग देख चीख पुकार मचाते हुए भागकर कारखाने से बाहर आ गए। अग्निशमन कर्मियों ने दो दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। ठाकुरगंज के तकिया खंजर इलाके में स्थित आयरन वेल्डिंग कारखाने में सोमवार देर रात कारीगर वेल्डिंग कर रहे थे। इस बीच शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग टिन शेड पर पड़े खर पतवार से फैल गई। आग देख कारीगर शोर मचाते हुए भागकर बाहर आ गए। सूचना पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने दो दमकल की मदद से एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।
बंथरा में कई बीघा फसल राख
सरोजनीनगर। बंथरा के ऐन गांव और सादुल्लनगर के बीच खेत के ऊपर से निकले बिजली के तार आपस में टकराने से निकली चिनगारी से आग लग गई। आग की चपेट में आकर कई बीघा गेहूं की फसल जल गई। अग्निशमन कर्मियों ने 10 दमकल की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आकर चक गांव निवासी सुमित्रा, देवीदीन और सुंदरलाल समेत अन्य किसानों की गेहूं की फसल जल गई। आग देख अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू कर अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना पर कुछ ही देर में एफएसओ सरोजनीनगर दो दमकल के साथ पहुंच गए। आग की भयावहता देख आठ और दमकल बुला ली गई। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग की चपेट में आकर कई पेड़ व कापी खरपतवार भी जल गई।
पराली जलाने के दौरान लगी आग
सरोजनीनगर के बक्खा खेड़ा में मंगलवार को दोपहर एक खेत में पराली जलाने के दौरान आग लग गई। आग की चपेट में आकर पास में स्थित राजेश चौरसिया, मनोज चौरसिया, राजनरायन चौरसिय व सुरेन्द्र चौरसिया के पान की करीब डेढ़ बीघा भीट चल कर राख हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।