Dalit Community s Call for Justice Demand for Fair Hiring Practices दलित विरोधी है केंद्र व राज्य सरकार : पारस, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsDalit Community s Call for Justice Demand for Fair Hiring Practices

दलित विरोधी है केंद्र व राज्य सरकार : पारस

गोरौल में पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दलित समाज के अधिकारों की बात की। उन्होंने कहा कि दलितों को चौकीदारी और दफादारी में बहाली नहीं दी जा रही, बल्कि जनरल वेकेंसी निकाली जा रही है, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 22 April 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
दलित विरोधी है केंद्र व राज्य सरकार : पारस

गोरौल, हिन्दुस्तान संवाददाता। दलित समाज के लोग टूट सकते हैं झुक नहीं सकते। ये स्वाभिमानी होते हैं। समाज के लोग सदियों से चौकीदारी व दफादारी करते आए हैं। वहीं, अब दलित विरोधी केंद्र और राज्य की सरकारें चौकीदार व दफादार में इनकी बहाली करने के बजाय जनरल वेकेंसी निकाल रही है। यह दलितों के साथ धोखा है।

ये बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को गोरौल प्रखंड में वीर शिरोमणि चौहरमल एवं बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पखवाड़ा समारोह में कही। उन्होंने कहा कि वह शराबबंदी के खिलाफ नहीं है। लेकिन, इसके नाम पर गरीबों के साथ गलत नहीं होना चाहिए। वह सरकार से मांग करते हैं कि शराब के केस में जो गरीब जेल में बंद हैं उनके मामलों की सुनवाई फास्ट ट्रैक के तहत हो। वहीं, वैशाली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्यासी अजय कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहेब और शिरोमणि चौहरमल की कृति बेमिसाल है। उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है। नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद धनमती देवी ने कहा कि समाज में एकता से बढ़कर कुछ नहीं है। मौके पर धनश्याम दाहा, रजनीश कुमार, विकास कुमार लक्ष्मी, संजू चन्द्रा, अनामिका पासवान, अंजू पासवान, मुखलाल पासवान, मन्टू पासवान, संतोष पासवान, सुनील पासवान, अजीत पासवान, प्रभात कुमार, अधिवक्ता राजनारायण पासवान, हरिवंश पासवान आदि थे। इससे पहले पूर्व उपप्रमुख कंचन देवी, उनके पति डॉ. सत्यनारायण पासवान ने वीर चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान वैशाली सांसद वीणा देवी भी पहुंची और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।