DM Kumar Gaurav Launches Healthy Food Pledge Campaign in Arwal दो साल तक के बच्चों को प्रोसैस्ड फूड और चीनी से रखें दूर, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDM Kumar Gaurav Launches Healthy Food Pledge Campaign in Arwal

दो साल तक के बच्चों को प्रोसैस्ड फूड और चीनी से रखें दूर

स्वयं जिलाधिकारी ने हस्ताक्षर कर स्वस्थ भोजन संकल्प अभियान की शुरुआत , डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति- सह- पोषण पखवाड़ा से संबंधित बैठक आयोजित की गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 22 April 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
दो साल तक के बच्चों को प्रोसैस्ड फूड और चीनी से रखें दूर

स्वयं जिलाधिकारी ने हस्ताक्षर कर स्वस्थ भोजन संकल्प अभियान की शुरुआत जिला पोषण समिति- सह- पोषण पखवाड़ा से संबंधित बैठक अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति- सह- पोषण पखवाड़ा से संबंधित बैठक आयोजित की गई। स्वस्थ भोजन संकल्प का स्वयं जिलाधिकारी ने हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा नवजात शिशु व गर्भवती महिला के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में वृद्धि लाने हेतु सभी सीडीपीओ व पर्यवेक्षिकाओं को निर्देशित किया गया। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस द्वारा बताया गया कि ऑगनबाड़ी केंद्र पर जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम यथा अन्नप्राशन एवं गोद भराई जैसे कार्यक्रम में पुरुष की सहभागिता सुनिश्चित कराएं। साथ ही परिवार के सदस्यों विशेषकर पुरुष सदस्यों में यह जागरूकता लाना कि वे अपने घर में यह सुनिश्चित करें कि पहला निवाला गर्भवती महिला को मिले। गर्भवती महिलाओं को प्रोत्साहित करें कि वो समयानुसार भोजन करें ताकि उनके और उनके आने वाला बच्चा स्वस्थ रहे। बच्चा होने के बाद 06 माह तक केवल माँ का दूध ही दें। सातवें माह से माँ के दूध के साथ विविधता से भरा ऊपरी आहार देना अति आवश्यक है, क्योंकि सातवें माह से माँ का दूध शिशु के उचित पोषण के लिए पूरा नहीं हो पाता है। इसके साथ ही दो वर्ष तक बच्चे को प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थ एवं चीनी से दूर रखें। उन्होंने कहा कि इन सब के अतिरिक्त सबसे महत्वपूर्ण है स्वच्छता। बच्चे की बेहतर विकास के लिए घर एवं घर के आसपास साफ-सफाई अति आवश्यक है। इस संदर्भ में विशेष जागरूकता की आवश्यकता है। बैठक में उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी दिलीप कुमार, पीरामल स्वास्थ्य जिला प्रतिनिधि परियोजना प्रबंधक बाल एवं महिला विकास निगम, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड समन्वयक, जिला परियोजना सहायक के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। फोटो- 22 अप्रैल अरवल- 09 कैप्शन- अरवल में जिला पोषण समिति सह पोषण पखवाड़ा के तहत आयोजित बैठक का शुभारंभ करते डीएम कुमार गौरव व अन्य अधिकारी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।