विधायक ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी
करपी। विधायक ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की घड़ी में हम लोग आपके साथ खड़े हैं।

करपी। स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा ने सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के कुर्मी बीघा गांव पहुंचकर मृतक योगेंद्र भगत के परिवार जनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। योगेंद्र भगत की मौत पानी में डूबने से हो गई थी। विधायक ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की घड़ी में हम लोग आपके साथ खड़े हैं। विधायक ने वरीय पदाधिकारीयों से बात कर इस संबंध में मिलने वाले मुआवजा राशि को अभिलंब भुगतान करने का अनुरोध किया। इस मौके पर माली पंचायत के मुखिया ललन कुमार, बंसी प्रखंड अध्यक्ष महाराणा यादव, करपी प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव समेत अन्य नेता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।