लोक अदालत को लेकर हुई बैठक
Hardoi News - हरदोई में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव शुक्ला की अनुमति से बैठक में अपर जिला जज भूपेन्द्र प्रताप ने अधिकारियों को अधिक से अधिक वादों के...

हरदोई। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव शुक्ला की अनुमति से 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी। इसमें अधिक से अधिक वादों के निस्तारण कराने के लिए जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अपर जिला जज भूपेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में बैठक हुई। अपर जिला जज ने प्रशासनिक अधिकारियों व विद्युत विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिए। यातायात निरीक्षक को ट्रैफिक चालान से संबंधित वादों के निस्तारण के लिए दिशा निर्देश दिए, जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, विद्युत विभाग से एक्सईएन सूर्य कुमार, मो शाबान, विनोद सक्सेना, सुरेश विश्वकर्मा, कुलदीप सिंह, यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, भारत संचार निगम से साजिद अंसारी, सदस्य स्थाई लोक अदालत जेसन सेन, आशा सिंह व अधिवक्ता कमलेश कुमार सिंह उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।