सीएचसी की खराब एक्स-रे मशीन देख विफरे विधायक
Jaunpur News - 0 मौके से ही सीएमओ को लगाए फोन, बोले: जनता परेशान है तत्काल मशीन ठीक कराएंए फोन, बोले: जनता परेशान है तत्काल मशीन ठीक कराएं 0 निर्माणाधीन फ्लाईओवर का

बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेकर बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र मंगलवार को सीएचसी पहुंच गए। वहां दो दिन से बंद पड़ी एक्स-रे मशीन को देखकर वहां तैनात कर्मियों पर नाराज हो गए। उच्चाधिकारियों को सूचित करने के बारे में पूछे तो कोई जवाब नहीं मिला। इसपर उन्होने सीएमओ डॉ. लक्ष्मी सिंह को फोन लगाया। कहा कि जनता परेशान है, यहां शीघ्र मशीन ठीक होनी चाहिए। उन्होने भर्ती मरीजों से भी वहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा।
इससे पहले विधायक श्रीकृष्णनगर रेलवे स्टेशन के गेट संख्या 23 सी पर बन रहे फ्लाई ओवर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जहां तेज गति से चल रहे निर्माण कार्य पर संतोष व्यक्त किया। फ्लाई ओवर में चार पिलर के निर्माण को बारीकी से देखते हुए समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। यह सबसे कम समय में बनने वाला फ्लाई ओवर होगा। अस्पताल में निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डा. संजय कुमार दुबे भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।