जेल में बंद दो कुख्यात के इशारे पर हुई थी जमीन कारोबारी की हत्या, शूटर गिरफ्तार
पुलिस ने 12 अप्रैल को मसौढ़ी में हुई जमीन कारोबारी मुकेश उर्फ आर्यन राज उर्फ छोटन यादव की हत्या का खुलासा किया है। हत्या जेल में बंद कुख्यात अपराधियों के इशारे पर हुई थी। शूटर दीपक कुमार को गिरफ्तार...

मसौढ़ी स्थित जहानाबाद रोड में 12 अप्रैल को दिनदहाड़े हुई जमीन कारोबारी मुकेश उर्फ आर्यन राज उर्फ छोटन यादव हत्याकांड का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, जेल में बंद दो कुख्यात के इशारे पर छोटन यादव की हत्या हुई थी। पुलिस ने शूटर दीपक कुमार उर्फ भोगी को गिरफ्तार किया है। वह तारेगना डीह निवासी रवींद्र प्रसाद का पुत्र है। एसडीओपी नभ वैभव ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जेल में बंद भगवानगंज के अनौली निवासी कुख्यात नीतीश यादव और मसौढ़ी के नौआबाग निवासी राजा यादव के इशारे पर हथियारबंद सात अपराधियों ने पुरानी बाजार निवासी जगदीश प्रसाद के पुत्र छोटन यादव को गोलियों से भून दिया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में छोटकी मसौढ़ी में जन्मदिन की पार्टी में विवाद के बाद मलमाचक के समीप हिंसक झड़प में गोलीबारी और जमीन कारोबार में वर्चस्व के दौरान अपराधिक गिरोह से पनपा तनाव मुख्य कारण है। मलमाचक के समीप गोलीबारी और जानलेवा हमलाकांड में छोटन यादव मुख्य आरोपित था। गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगी थी।
एसडीओपी के अनुसार, पूछताछ के दौरान शूटर दीपक ने बताया कि वह विवादित जमीन खरीद बिक्री धंधा करता था। इधर, मुकेश यादव ने कुछ लोगों के साथ मिलकर जमीन कारोबार शुरू किया था। इस दौरान दोनों के बीच जमीन खरीद-बिक्री को लेकर टकराव हुआ था। एसडीओपी ने बताया कि हत्याकांड में शामिल और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।