Mass Rally in Ghatshila Demands Justice for State Employees झारोटेफ द्वारा प्रखंड स्तरीय ध्यानाकर्षण रैली कार्यक्रम आयोजित, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsMass Rally in Ghatshila Demands Justice for State Employees

झारोटेफ द्वारा प्रखंड स्तरीय ध्यानाकर्षण रैली कार्यक्रम आयोजित

घाटशिला में झारोटेफ़ महासंगठन ने 11 सूत्री मांगों के लिए एक ध्यानाकर्षण रैली का आयोजन किया। प्रखंड सचिव रतन लाल भगत की अध्यक्षता में, कर्मचारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मुख्य मांगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 23 April 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
झारोटेफ द्वारा प्रखंड स्तरीय ध्यानाकर्षण रैली कार्यक्रम आयोजित

घाटशिला।झारोटेफ़ महासंगठन के बैनर तले 11 सूत्री ज्वलंत एवं न्यायोचित मांगों को लेकर प्रखंड सचिव रतन लाल भगत की अध्यक्षता में महासंगठन के द्वितीय चरण के कार्यक्रम ध्यानाकर्षण रैली कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी यूनिका शर्मा की अनुपस्थिति में कार्यालय अध्यक्ष (बड़ा बाबू) कुजूर को ज्ञापन सौंपा गया जो प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री के अपर सचिव को भेजा जाना है। झारोटेफ़ महासंगठन के मुख्य मांगो में शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ, सेवानिवृत्ति का उम्र 62 वर्ष तथा शिशु शिक्षण भत्ता के अतिरिक्त और भी कई मांगे हैं इसका लाभ सभी राज्य कर्मियों को प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त होगी। यह कार्यक्रम राज्य के किसी भी संगठन का अबतक का वृहद कार्यक्रम है, क्योंकि यह राज्य के सभी जिलों के सभी प्रखंडों में आयोजित है। इस भीषण गर्मी के वावजूद भी सैकड़ो की संख्या में कर्मचारी उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम को लेकर राज्य के सभी राज्य कर्मियों में काफी उत्साह देखी जा रही है, क्योंकि वर्तमान सरकार राज्य कर्मी के पक्ष में कार्य करती आ रही है। इस बैठक में घाटशिला तथा उसके आसपास के प्रखंड अंतर्गत विभिन्न सरकारी विभागों के सैकड़ो राज्य कर्मी उपस्थित हुए। महासंगठन के जिला संरक्षक इंदल पासवान, जिला सचिव उत्पल चक्रवर्ती, कोषाध्यक्ष कार्तिक चंद्र गोप, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अनीता महतो, उपाध्यक्ष गंगाधर महतो, देवाशिष्ठ दे, जिला मीडिया प्रभारी साजिद अहमद, घाटशिला प्रखंड अध्यक्ष सिद्धार्थ कुंडू, कोषाध्यक्ष सत्यव्रत दत्ता, मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप महतो सहित सैकड़ों महिला एवं पुरूष राज्यकर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।