Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsBarat Brawl in Satayi Village Assault on Mother During DJ Dispute
महिला की पिटाई के मामले में रिपोर्ट दर्ज
Kausambi News - मंझनपुर के सटई गांव में 20 अप्रैल की रात बारात के दौरान मारपीट हुई। आरोप है कि अमन ने पीड़ित की मां उर्मिला देवी को गालियां दीं और फिर उनकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 23 April 2025 04:13 PM

मंझनपुर, संवाददाता। चरवा थाना क्षेत्र के सटई गांव निवासी बलवंत सिंह ने बताया कि 20 अप्रैल की रात उसके घर के सामने से बारात गुजर रही थी। परिवार के लोग दरवाजे के सामने खड़े होकर बारात देख रहे थे। इसी दौरान बारातियों और डीजे संचालक के बीच मारपीट हो गई।
आरोप है कि गांव के अमन पुत्र अरुण ने मारपीट के समय अकारण पीड़ित की मां उर्मिला देवी से गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर उनकी पिटाई कर दी। चरवा इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राम का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। घायल महिला का मेडिकल करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।