Electricity Theft Bust 14 Arrested in Raids by Energy Department छापेमारी कर चार गांव से पकड़ी बिजली चोरी, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsElectricity Theft Bust 14 Arrested in Raids by Energy Department

छापेमारी कर चार गांव से पकड़ी बिजली चोरी

झबरेड़ा, संवाददाता। ऊर्जा विभाग की टीम ने बुधवार को क्षेत्र में छापेमारी कर 14 लोगों को रंगेहाथ बिजली चोरी करते पकड़ लिया। सभी के खिलाफ बिजली चोरी का

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 23 April 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
छापेमारी कर चार गांव से पकड़ी बिजली चोरी

ऊर्जा विभाग की टीम ने बुधवार को क्षेत्र में छापेमारी कर 14 लोगों को रंगेहाथ बिजली चोरी करते पकड़ लिया। सभी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसडीओ मोहम्मद रिजवान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि क्षेत्र में बिजली चोरी की सूचना मिल रही थी। जिसके चलते बुधवार को कई स्थानों पर छापेमारी की गई जिसमें खाताखेड़ी निवासी इमरान अहमद, जाहिद अहमद, रामकुमार, मीनू कुमार, सुशील, राकेश तथा सुसाडी खुर्द निवासी मोकम सिंह, राजपाल, शकुंतला, रतन सिंह, पृथ्वी सिंह, लोधीवाला निवासी विनोद कुमार तथा ग्राम डेलना निवासी विजयपाल, भंवर सिंह को रंगेहाथ बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिया गया। सभी के विद्युत केबल जब्त कर लिए गए हैं। एसआई रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर बिजली चोरी के मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।