भाजपा नेता हत्याकांड में लापरवाही पर जुनावई थानाध्यक्ष लाइन हाजिर
Sambhal News - भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव की हत्या के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी में नाकामी पर थाना प्रभारी सुनील कुमार को लाइन हाजिर किया गया है। घटना 10 मार्च को हुई थी, जिसमें आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया...

भाजपा नेता गुलफाम सिंह यादव हत्याकांड में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी में विफल रहने पर थाना प्रभारी सुनील कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाने का कार्यभार अब एसएसआई संजय कुमार को सौंप दिया है। बीती 10 मार्च को भाजपा नेता गुलफाम सिंह की जहरीला इंजेक्शन देकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र दिव्य प्रकाश यादव की शिकायत पर चार नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ब्लॉक प्रमुख रवि यादव और महेश यादव सहित छह आरोपियों को जेल भेज दिया है। हालांकि इस मामले के मुख्य आरोपी धर्मवीर उर्फ धम्मा और नेकपाल अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। प्रशासन ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया है, लेकिन दोनों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। स्थानीय लोगों और राजनीतिक हलकों में इस बात को लेकर रोष है कि इतने गंभीर और हाई प्रोफाइल मामले में भी प्रमुख आरोपी खुले घूम रहे हैं, जबकि घटना को हुए काफी समय बीत चुका है। प्रशासन की जवाबदेही तय करते हुए थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इनामी अपराधी कब तक कानून से बचते रहेंगे?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।