दहेज हत्या आरोपी पति को किया गिरफ्तार
Shahjahnpur News - थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव कनेंग में विवाहिता रेखा देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। 17 अप्रैल को रेखा का शव फांसी पर लटका मिला। उसके पिता ने पति मनोज, ससुर अनिल और सास के खिलाफ दहेज...

थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के ग्राम कनेंग में विवाहिता की फांसी के फंदे पर लटक कर हुई मौत के मामले में दर्ज दहेज हत्या के मुकदमे में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव सिउरा निवासी शेष सिंह की पुत्री रेखा देवी का विवाह 23 अप्रैल 024 को थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र के गांव कनेंग निवासी मनोज कुमार से हुआ था। 17 अप्रैल को रेखा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर में कुंडे से लटका मिला था। पिता शेष सिंह की ओर से पति मनोज उर्फ वीरू, ससुर अनिल सिंह व सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को आरोपी पति मनोज उर्फ वीरू को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।