Tragic Accident in Lauria Father Dies Son and Friends Injured in Tractor-Bike Collision घायल बेटे को देखने जा रहे पिता की हादसे में मौत, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTragic Accident in Lauria Father Dies Son and Friends Injured in Tractor-Bike Collision

घायल बेटे को देखने जा रहे पिता की हादसे में मौत

बेतिया/लौरिया में एक ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में लक्ष्मण राम की मौत हो गई और उनके बेटे रामकिशन राम व दो दोस्त घायल हो गए। लक्ष्मण राम की पत्नी और एक ग्रामीण भी घायल हुए। रामकिशन अपने दोस्तों के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 22 April 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on
घायल बेटे को देखने जा रहे पिता की हादसे में मौत

बेतिया/लौरिया, हिस/एस। लौरिया-रामनगर पथ पर बसवरिया चौक के समीप सोमवार की देर शाम में ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में लक्ष्मण राम के पुत्र रामकिशन राम (18) व उसके दो दोस्त घायल हो गये। उन्हें देखने व मदद करने के लिए पत्नी व गांव के एक युवक संग बाइक से निकले पिता लक्ष्मण राम को भी ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। इसमें पिता की मौत हो गई। उनके साथ बाइक पर सवार पत्नी प्रेमशीला देवी (45) व ग्रामीण दिलीप कुमार जख्मी हो गये। लौरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि लिपनी गांव के बयासपुर चौक निवासी लक्ष्मण राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है। घटना में दो बाइक पर सवार पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों में ननक कुमार (16) व सिकंदर कुमार (12) भी शामिल हैं। जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे लक्ष्मण के पुत्र श्रीकिशुन राम ने बताया कि सोमवार की संध्या मोबाइल फोन का चार्जर खरीदने के लिए बड़ा भाई रामकिशन राम अपने दो दोस्तों ननक और सिकंदर के साथ बाइक से बसवरिया गांव जा रहा था। इसी दौरान रामनगर की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पिता लक्ष्मण राम व मां प्रेमशीला देवी भी घटनास्थल के लिए अपने पड़ोसी के दिलीप कुमार के साथ बाइक से निकल गए। वे लोग पुत्र के घटनास्थल से करीब सौ मीटर पहले पहुंचे थे, इसी दौरान उनकी बाइक में दूसरे ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। हादसे में लक्ष्मण राम व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस व स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को लौरिया अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मण राम को जीएमसीएच लाया गया। वहां से परिजन उन्हें लेकर गोरखपुर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में मिश्रौली के पास उनकी मौत हो गई। शादी की तैयारियां मातम में बदली, गांव में कोहराम : बयासपुर निवासी मजदूर लक्ष्मण राम की मौत व उनकी पत्नी प्रेमशीला देवी पुत्र रामकिशन के सड़क दुर्घटना में घायल होने से गांव में कोहराम मच गया है। लक्ष्मण के बेटे श्रीकिशुन की शादी की तैयारी की खुशियां मातम में बदल गई। स्थानीय मुखिया छोटकी देवी ने बताया कि लक्ष्मण के पुत्र श्रीकिशुन की शादी पांच मई को होने वाली थी। घर में शादी के गीत गाए जा रहे थे। सड़क दुर्घटना ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को मदद की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।