इटावा में सीडीओ ने किया गोरा दयालपुर का निरीक्षण, स्वच्छता पर जोर
Etawah-auraiya News - मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने ग्राम पंचायत गोरादयालपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने और स्वच्छता पर ध्यान देने के निर्देश दिए। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत...

मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने बसरेहर ब्लाक की ग्राम पंचायत गोरादयालपुर का निरीक्षण किया । उन्होंने शासन से संचालित योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी ली। यह भी देखा कि योजनाओं का लाभ पात्रों को मिल रहा है या नहीं। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाए तथा स्वच्छता को लेकर पूरी सतर्कता बरती जाए। इस समय संचारी रोग नियंत्रण का अभियान चलाया जा रहा इसके अंतर्गत साफ सफाई कराई जाए तथा फॉगिग भी कराई जाए। उन्होंने कहा कि जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाए। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने गांव वालों से जानकारी ली कि पीने के पानी की क्या व्यवस्था है हैंड पंप खराब है या ठीक है और विद्यालय में शिक्षक समय पर आते हैं या नहीं। इस निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।