डेढ़ सौ फुटेज खंगालने के बाद भी ड्राइवर का पता नहीं
Lucknow News - कार में फंसकर 400 मीटर घिसटती गई थी महिला लखनऊ, संवाददाता। राजाजीपुरम में बीएमडब्ल्यू कार

राजाजीपुरम में बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से बाइक सवार महिला की 400 मीटर घिसटकर मौत हुई थी। घटना के बाद ड्राइवर कार लेकर भाग गया था। जिसकी तलाश में दो टीमें बनाई गई। पुलिस ने करीब 150 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले इसके बाद भी ड्राइवर का पता नहीं चल सका है। ठाकुरगंज शेखपुर निवासी सुभाष रविवार रात में बुआ की बेटी की शादी समारोह में शामिल होकर मां राजरानी (60) के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। रात 1:30 बजे वह राजाजीपुरम स्थित एमआईएस पुलिस चौकी के पास पहुंचे ही थे तभी पीछे से आई काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी। टक्कर से राजरानी कार के बोनट में फंस गई थी। कार में फंसकर वह 400 मीटर तक घिसटती गई थी। न्यू टेंपो स्टैंड के पास पहुंचने पर वह छिटककर सड़क किनारे जा गिरी थी। मौके पर ही राजरानी की मौत हो गई थी। वहीं, ड्राइवर कार लेकर भाग निकला था। इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे ने बताया कि कार हरियाणा की है। एक वर्ष से अधिक समय से कार के चालान लखनऊ में ही हुए हैं। फुटेज के आधार पर आरोपित ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।