Post expressing happiness over Pahalgam attack goes viral Said Thank you Pakistan Thank you Lashkar e Taiba शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर ए तैयबा; पहलगाम हमले पर खुशी जताने वाला पोस्ट वायरल, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Post expressing happiness over Pahalgam attack goes viral Said Thank you Pakistan Thank you Lashkar e Taiba

शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर ए तैयबा; पहलगाम हमले पर खुशी जताने वाला पोस्ट वायरल

  • जम्मू कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई है। हमले की कई भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, रांचीTue, 22 April 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर ए तैयबा; पहलगाम हमले पर खुशी जताने वाला पोस्ट वायरल

जम्मू कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। हमले में 26 निर्दोष लोगों की मौत हो गई है। हमले की कई भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस हमले को हाल के सालों में आम नागरिकों पर किया गया सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। हर कोई इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहा है। लेकिन इन सब के बीच एक ऐसा पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें इस आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान और लश्कर-ए- तैयबा को शुक्रिया कहा जा रहा है।

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एम. कासमी नाम के एक शख्स ने उर्दू में लिखा, शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे, आमीन, आमीन। हमें ज्यादा खुशी होगी अगर आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए। इससे पहले इसने एक और पोस्ट किया है जिसमें इसने लिखा है, आरएसएस, बीजेपी, बजरंगदल, विश्व हिंदू परिषद, हिंदूमहासभा, करनी सेना के जांबाज़ों को कश्मीर में फ़िल फ़ौर तैनात किया जाए कभी कोई गलत वाकिए की ख़बर देखने सुनने को नहीं मिलेगी। पुलिस के साए तले नहीं सरहद पे जा कर कूद कर उछल कर दिखाओ।

यह पोस्ट करने वाले शख्स ने खुद को इस्लामिक वकील और झारखंड का निवासी बताया है। हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुश्टि नहीं करता।

Post expressing happiness over Pahalgam attack goes viral