Grand Kalash Yatra Marks Akhand Ashtayam at Shahwajpur Mahavir Temple अखंड अष्टयाम को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGrand Kalash Yatra Marks Akhand Ashtayam at Shahwajpur Mahavir Temple

अखंड अष्टयाम को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

मढ़ौरा में श्रद्धालुओं ने रविवार को शहवाजपुर महावीर मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम के तहत भव्य कलश यात्रा निकाली। यह यात्रा नदी के तट तक गई जहां पवित्र जल भरने के बाद पुनः मंदिर में लौटकर अष्टयाम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 22 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
अखंड अष्टयाम को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

मढ़ौरा, एक संवाददाता। स्थानीय शहवाजपुर महावीर मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम को लेकर रविवार को श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा शहवाजपुर महावीर मंदिर परिसर से आरंभ होकर भुआलपुर गढ़देवी मंदिर के पास नदी के तट तक गई जहां सभी कलशों में पवित्र जल भरने के बाद पुन: मुबारकपुर शहबाजपुर महावीर मंदिर परिसर में पहुंची। निर्धारित स्थलों पर सभी कलशों को स्थापित करने के बाद पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अष्टयाम आरंभ हुआ। हाथी घोड़े व गाजे बाजे के साथ निकाली गई इस कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष भजन कीर्तन कर रहे थे। कलश यात्रा में मुख्य रूप से सुनील कुमार,राजदेव राय,नरेश राय,मनोज राय,राजू राय सहित अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका में थे। इसुआपुर के बंगरा गांव में यज्ञ कराने को लेक हुई बैठक इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के बंगरा गांव स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को शिव प्राण प्रतिष्ठा सह श्री राम महायज्ञ कराने को लेकर उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। आचार्य गोपाल दास जी महाराज सचिव बहारन सिंह व कोषाध्यक्ष भीम कुमार सिंह की उपस्थिति में समिति के सदस्यों ने महायज्ञ से संबंधित मुख्य बिंदुओं पर गहन विचार- विमर्श किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यह नौ दिवसीय महायज्ञ 28 अप्रैल से शुरू होकर लगातार 6 मई तक चलेगा। 28 अप्रैल को कलश यात्रा, पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश एवं अग्नि मंथन से महायज्ञ की शुरुआत की जाएगी। इस महायज्ञ में श्रीमद् भागवत कथा वाचिका निकेत त्रिपाठी श्रीधाम वृंदावन के कार्यक्रम को सुनिश्चित किया गया है। प्रत्येक दिन संध्या 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलेगा। मेले में मनोरंजन के सारे संसाधनों की व्यवस्था की जा रही है। बैठक में स्थानीय रामचौरा पंचायत के मुखिया संजय रजक, उदय प्रताप सिंह, बहारन सिंह, भीम कुमार सिंह, परमात्मा सिंह, अमर शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, मंटू साहू, शैलेश कुशवाहा, सरोज साह,अनिल सिंह,पंकज सिंह, प्रिंस कुमार, ललन सिंह, राजू रजक व अन्य ने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।