दुर्भावना से ग्रसित होकर शिक्षकों पर हो रही कार्रवाई: अफाक अहमद
छपरा के एमएलसी अफाक अहमद ने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षकों पर दुर्भावना से कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री और अन्य अधिकारियों से मिलकर ऐसे पदाधिकारी के निलंबन की मांग की।...

छपरा, एक संवाददाता। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी अफाक अहमद ने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दुर्भावना से ग्रसित होकर शिक्षकों पर करवाई कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे पदाधिकारी के खिलाफ शिक्षा मंत्री सुनील कुमार,विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ व डायरेक्टर माध्यमिक शिक्षा से मुलाकात कर ऐसे पदाधिकारी को अविलंब निलंबित करने की मांग की जायेगी। आवश्यकता पड़ने पर इस मामले को विधान परिषद में भी रखा जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का शताब्दियों से शिक्षा, शिक्षक, शिक्षार्थी व विद्यालयों की बेहतरी के लिए कार्य करने का स्वर्णिम इतिहास रहा है। ऐसी स्थिति में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नेताओं पर दुर्भावना से ग्रसित होकर कार्रवाई करने की घोर निन्दा करता हूं। शिक्षकों को सम्मान दिए बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता है। इन दिनों सारण जिले के कई प्रधानाध्यापक व शिक्षक के द्वारा बताया गया कि डीपीओ माध्यमिक शिक्षा के द्वारा विद्यालय निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों को अक्सर डरा-धमकाकर बड़े पैमाने पर अवैध राशि की वसूली की जा रही है जिससे जिले के शिक्षको में भय व डर का माहौल व्याप्त हो गया है। पैसा नहीं देने पर प्रधानाध्यापकों को निलंबित भी कर दिया गया है। अवैध संपत्ति के मामलों की जांच आर्थिक अपराध इकाई से करवाने के साथ साथ इनकी प्रतिनियुक्ति अविलंब रद्द करवाने की मजबूती से पहल करूंगा ताकि सारण जिले के शिक्षक व शिक्षिकाएं भयमुक्त वातावरण में शिक्षण कार्य कर सकें । इन पर सहरसा में भी पहले से ही कई आरोपों की जांच चल रही है। मालूम हो कि एम एलसी ने मंगलवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, परसा सारण में पहुंच कर, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक जयशंकर गुप्ता व सभी सम्मानित शिक्षक, शिक्षिकाओं के अलावा छात्र व छात्राओं से मुलाक़ात कर विगत दिनों हुए इस विद्यालय के निरीक्षण के संबंध में जानकारी ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।